Indraganj Lashkar
86 वीं त्रिमूर्ति शिवजयंती के उपलक्ष्य में शिव ध्वजारोहण एवं भव्य विशाल पैदल शोभायात्रा का आयोजन (28.02.2022)

शोभा यात्रा में परमात्मा शिव का सन्देश देने के साथ साथ स्वच्छता का भी सन्देश दिया गया।
यह शोभा यात्रा हाईकोर्ट लेंन स्थित संगम भवन पहुचने पर
एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य रूप से डॉ.सतीश सिंह सिकरवार (विधायक , ग्वालियर पूर्व), ए.के.शर्मा (एस.ई. ट्रांसमिशन ग्वालियर संभाग, एम.पी.ई.बी.), ब्रह्माकुमारिज़ लश्कर ग्वालियर की मुख्य संचालिका बी.के. आदर्श दीदी, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, बी.के. डॉ. गुरुचरण भाई और बी.के.प्रहलाद भाई उपस्थित थे |
शिव नाम परमात्मा का है। शिव का अर्थ है कल्याणकारी । परमात्मा शिव ही सब सुखों का अक्षय भंडार है , विश्व कल्याणकारी एवं सर्व के गति-सदगति दाता है। तथा शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य यह है कि परमात्मा शिव कल्पान्त के घोर अज्ञान रुपी रात्रि के समय, पुरानी सृष्टि के विनाश से कुछ समय पूर्व अवतरित होकर तमोप्रधानता एवं पापाचार का विनाश करके दुःख अशांति का समूल नष्ट करते हैं ।
तत्पश्चात मंदिरों मे चढाने वाली वस्तुएं जैसे की अक्क धतूरे का रहस्य समझाते हुए बताया कि इन वस्तुओं के स्थान पर अपने अन्दर के विकारो व बुराइयों को छोड़ने का संकल्प लेना साथ ही कोई अच्छाई को धारण करना ही सच्चे मायनें में शिवरात्रि मनाना है ।मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ग्वालियर पूर्व से विधायक –
डॉ.सतीश सिंह सिकरवार ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है, इस समाज में जो बुराइयाँ हैं उनको हटाने का और लोगों के जीवन में अच्छाई लाने का परिवर्तन लाने का।
संस्थान के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि यह समाज बुराईयों रुपी अंधकार से निकल कर अच्छाई रुपी सवेरे में परिवर्तन हो जाए तभी यह दुनिया स्वर्ग बन सकती है।
तत्पश्चात
एम.पी.ई.बी. से ग्वालियर संभाग के एस. ई. ए.के.शर्मा जी ने सभी को सच्चाई के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देते हुए कहा आज सभी झूठ के मार्ग पर चल रहे है परन्तु अगर हम सब परिवर्तन करना चाहते हैं तो उसकी शुरुवात पहले स्वयं से करें तो एक दिन यह विश्व भी परिवर्तन अवश्य हो जायेगा।
कार्यक्रम के अंत में शिव ध्वजारोहण किया गया और सभी ने प्रतिज्ञा ली कि “विश्व की दुखी अशांत आत्माओं को शांति एवं शक्ति का दान देंगे और सभी के साथ सद्भावना और प्रेमपूर्ण व्यवहार करेंगे और स्वर्णिम दुनिया के कार्य में स्वयं परमात्मा का सहयोग करेंगे ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ.बी.के गुरचरण भाईजी ने किया तथा आभार बी.के.प्रहलाद भाईजी द्वारा किया गया |
Indraganj Lashkar
सीआरपीएफ में रक्षाबंधन के पावन पर्व ब्रह्माकुमारी बहनों ने अधिकारी एवं जवानों को बांधी राखी

>
ग्वालियर। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पनिहार स्थित सीआरपीएफ, ग्रुप सेंटर में रक्षाबंधन पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान ग्वालियर से बहनों ने सभी को रक्षासूत्र बांधकर सभी का मुख मीठा कराया। इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर उप महानिरीक्षक श्री राजकुमार निगम, श्रीमती सुनीता निगम,
श्री दिलाबर सिंह उप कमांडेंट, श्री एम. पांडे उप कमांडेंट, श्री सतीश कुमार सहायक कमांडेंट, श्रीमती नेहा यादव सहायक कमांडेंट, श्री कुलदीप सिंह सहायक कमांडेंट इत्यादि अधिकारियो के साथ समूह केंद्र ग्वालियर, केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र ग्वालियर एवं 244 बटालियन के अधिकारियों सहित लगभग 160 जवान उपस्थित थे।
सभी ने एक एक कर राखी बंधवाई तथा कार्यक्रम में प्रेरक वक्ता बीके प्रहलाद भाई ने सभी को रक्षा बंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताया। तो वहीं ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन एवं ब्रह्माकुमारी सुरभि बहन ने सभी को रक्षा सूत्र बांधा। साथ ही साथ आरसीडब्ल्यूए की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता निगम ने ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र से पधारे सभी भाई – बहनो को राखी बांधी।
इस अवसर पर बीके पवन भी उपस्थित थे।
Indraganj Lashkar
मालनपुर ग्वालियर – ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाग द्वारा आयोजित डिवाइन यूथ फोरम तीन दिवसीय रिट्रीट सम्पन

ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाग द्वारा आयोजित डिवाइन यूथ फोरम तीन दिवसीय रिट्रीट सम्पन
तीन दिवसीय रिट्रीट में प्रदेश भर से आई युवा बहनों ने सीखे व्यक्तितव विकास गुर
दुआएं लेना और दुआएं देना अर्थात जीवन को सुंदर बनाना – अनुसूईया दीदी
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान में आना अर्थात आनंद की अनुभूति करना -आशीष प्रताप सिंह
बिना कहे जब हम काम करते हैं तो दुआएं मिलती हैं – रेखा दीदी
ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय की भगिनी संस्था राजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के युवा प्रभाग द्वारा नई उमंग नई तरंग के अंतर्गत गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर में तीन दिवसीय आवासीय रिट्रीट डिवाइन यूथ फोरम का आयोजन किया गया था। जिसमे पूरे प्रदेश से युवा बहनों ने हिस्सा लिया। इस रिट्रीट का उद्देश्य व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण देना था।
आज कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौड़, दिल्ली से पधारी बीके अनुसूईया दीदी, बीके वर्णिका दीदी, सीधी से रेखा दीदी, ग्वालियर गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर प्रमुख बीके ज्योति बहन, युवा प्रभाग के राष्ट्रीय सदस्य बीके प्रहलाद भाई, बीके जानकी आदि उपस्थित थीं।
कार्यक्रम के शुभारंभ ने दिल्ली से आई बीके अनुसूईया दीदी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि दुवाओं के वारे में सभी को बताया और कहा कि दुआएं यह कोई खरीदी-बेची जाने वाली वस्तु नहीं, बल्कि हमारे कर्मों की खामोश कमाई होती हैं। जब हम निस्वार्थ भाव से, श्रद्धा और सेवा-भाव से कार्य करते हैं, तो दुआएं स्वतः ही हमारे खाते में जमा होती जाती हैं।
दुआएं कमाने का मार्ग कर्म से होकर जाता है। जब हम अपने कर्मों से अपने बड़ों, गुरुजनों और समाज को निश्चिंत करते हैं। जब हम बिना कहे उनके सुख-दुख में साथ खड़े होते हैं, तो वह आशीर्वाद नहीं, बल्कि दिल से दुआएं भी देते हैं। यह दुआएं हमारी रक्षा करती हैं, मार्ग प्रशस्त करती हैं, और जीवन को सार्थक बनाती हैं।
दीदी ने आगे कहा कि हम जिनको लोगो के साथ रहते है या जहां कार्य करते है। या फिर कोई सेवा का कार्य करते है। वह हमें अपना समझ करके और बिना कहे करना चाहिए यह सबसे ऊँचा कर्म है। जो काम किसी ने कहा नहीं, पर हमने देख लिया और कर दिया। वही असली सेवा है। सेवा में दिखावा नहीं, समर्पण होना चाहिए। जब हम अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर दूसरों के लिए कार्य करते हैं, तो हमें दुआओं की पूंजी मिलती है। हमें ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि “यह मेरा काम नहीं है।” कर्म का धर्म यही कहता है कि जहां ज़रूरत हो, वहां सहयोग दिया जाए। यही सहयोग एक दिन हमारी ज़रूरत के समय कई गुना होकर लौटता है।
यूथ विंग की भोपाल ज़ोन की संयोजिका बीके रेखा बहन ने कहा कि जितनी ज़रूरत हो, उतना ही लेना सीखें। आज की दुनिया में लालच हर किसी को खींचता है, पर संतोष और संयम ही वह गुण है जो दूसरों के हिस्से की चीज़ें भी उन्हें लौटाकर हमें दुआएं दिलवाता है। सीमित संसाधनों में संतुलन बनाना, यही सच्चे संस्कारों का परिचायक है।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौड़ ने बतौर मुख्य अतिथि विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समष्टि के प्रति एकात्मता, सर्वभूत हितेरेता:
एवं सर्वे भवंतु सुखिनः जैसे उच्च स्तरीय मूल्यों के उपासक होने पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के भाइयों बहनों ने हम सब को गौरवान्वित किया हैं। हमारे जो गुरुजन होते हैं उनकी शिक्षा से ही हमारा विकास होता हैं
जिस प्रकार हमारा देश आगे बढ़ रहा हैं। और आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बड़ी हैं।
मैं पिछले कुछ वर्षो से ब्रह्माकुमारीज़ संस्था से जुड़ा हुआ हूँ। और मुझे यहां आकर के आनंद की अनुभूति होती हैं।
आज की पीढ़ी अपने नेचर को भूलती जा रही हैं
यह संस्था सभी लोगों को नेचर और सांस्कृतिक से जोड़ती हैं।
कार्यक्रम में दिल्ली से आई बीके वर्णिका बहन ने कहा कि “सर्वे भवन्तु सुखिनः” की भावना ही दुआओं की कुंजी है। जब हम केवल अपने लिए नहीं, बल्कि सभी के भले की कामना करते हैं, उनके लिए कुछ करते हैं, तो संपूर्ण सृष्टि से हमें सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद प्राप्त होते हैं।
बचपन से ही हमें ऐसे मूल्य और सोच अपनाने चाहिए कि जहाँ भी हम जाएँ, वहाँ शांति, सहयोग, और करुणा का संचार हो। यही हमारे जीवन की सबसे बड़ी कमाई है। दुआएं सिर्फ शब्दों से नहीं, व्यवहार से दी जाती हैं। प्रेरणा देकर, मार्गदर्शन देकर।
गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर की प्रभारी बीके ज्योति दीदी ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि जिस दिन हमारे अंदर संतोष धन आ जाता हैं फिर बाहर का कोई भी आकर्षण महसूस नहीं होता हैं।
अपने लिए जिए तो क्या जिए, जीवन में दूसरों का भला ही असली जीवन है।
कार्यक्रम का कुशल संचालन बीके प्रहलाद भाई ने किया तथा सभी का आभार बीना से पधारी बीके जानकी दीदी ने किया।
इस अवसर पर नीलम बहन, रेखा बहन, खुशबू बहन, महेश भाई, आशीष भाई, मीरा बहन, अर्चना बहन, सपना बहन सहित अनेकानेक बहने उपस्थित थीं
Indraganj Lashkar
न्यूज़ कवरेज – जीवन की असली पूँजी दौलत या प्रतिष्ठा नहीं, बल्कि खुशी, संतुष्टि और शांति है
-
Indraganj Lashkar4 months ago
लश्कर ग्वालियर :- ब्रह्माकुमारीज़ मेडिकल विंग द्वारा निशुल्क दंत रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का हुआ आयोजन
-
Indraganj Lashkar3 months ago
बाल व्यक्तित्व विकास शिविर
-
Indraganj Lashkar3 months ago
ब्रह्माकुमारीज केंद्र पर तीन दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का हुआ शुभारंभ
-
Indraganj Lashkar2 months ago
म.प्र. के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने ‘सामाजिक समरसता’ कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
-
Indraganj Lashkar2 months ago
मीडिया कवरेज – राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर ब्रह्माकुमारीज नें किया डॉक्टर्स का सम्मान
-
Indraganj Lashkar2 months ago
मालनपुर ग्वालियर – ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाग द्वारा आयोजित डिवाइन यूथ फोरम तीन दिवसीय रिट्रीट सम्पन
-
Indraganj Lashkar2 months ago
न्यूज़ कवरेज – द्वितीय वाहिनी, विशेष सशस्त्र बल (S.A.F, 2nd Battalion) में नशा मुक्ति, तनाव प्रबंधन एवं सकारात्मक चिंतन” विषय पर कार्यक्रम आयोजित
-
Indraganj Lashkar2 months ago
न्यूज़ कवरेज – जीवन की असली पूँजी दौलत या प्रतिष्ठा नहीं, बल्कि खुशी, संतुष्टि और शांति है