Connect with us

Govindpuri (city center)

लश्कर ग्वालियर – ग्यारहवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ज़िला स्तरीय सामूहिक योग अभ्यास में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के भाई बहनें हुए शामिल

Published

on

ग्यारहवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ज़िला स्तरीय सामूहिक योग अभ्यास का कार्यक्रम ज़िला प्रशासन, नगर निगम एवं योग आयोग द्वारा आयोजित किया गया | यह कार्यक्रम एतिहासिक ग्वालियर दुर्ग पर स्तिथ राजा मानसिंह महल परिसर के पास हुआ | जिसमें शहर के योग से जुड़े विभिन्न सामाजिक संगठन, शैक्षाणिक संस्थान, NCC के छात्र सहित ब्रह्माकुमारीज संस्थान के भाई- बहनें शामिल हुए |

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश शासन के मंत्री माननीय श्री नारायण सिंह कुशवाह, ग्वालियर सांसद माननीय श्री भारत सिंह कुशवाह, ग्वालियर कलेक्टर श्रीमति रुचिका सिंह चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धरमवीर यादव, नगर निगम कमिश्नर संघ प्रिय, ज़िला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुवर सिंह, उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, सीईओ विवेक कुमार, सूचना आयुक्त उमाशंकर पचौरी, योग प्रभारी दिनेश चाकणकर आदि उपस्थित थे |

इस अवसर पर सामूहिक योग अभ्यास में ब्रह्माकुमारीज संस्थान से बी.के. ज्योति बहन, बी.के. प्रहलाद भाई, बी.के. पवन सहित संस्थान के लगभग 100 भाई बहनें उपस्थित थे |

Dindayal Nagar

Gwalior Dept. of Happiness द्वारा परिवर्तन साइकिल रैली का आयोजन

Published

on

By

Continue Reading

Ajadnagar (murar)

स्वर्णिम प्रशासन मध्य प्रदेश जागृति अभियान का भव्य शुभारम्भ

Published

on

By

IMG_20170205_115619_1

IMG_20170205_115823

IMG_20170205_120511

IMG_20170205_121019

IMG_20170205_121529

म.प्र. चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के श्रीमंत माधवराव सिंधिया सभागार में ब्रह्माकुमारीज, प्रशासक प्रभाग (RERF) के द्वारा प्रारम्भ किये जाने वाले प्रदेश व्यापि अभियान “स्वर्णिम प्रशासन मध्यप्रदेश जागृति अभियान” का शुभारम्भ हुआ I जो कि 5 फरवरी से 15 अप्रैल तक प्रदेश के विभिन्न शहरों कस्बों में आध्यात्मिकता का सन्देश देगा, इसका शुभारम्भ आज एक भव्य कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री एस. एन. रुपला जी संभागयुक्त ग्वालियरविशिष्ट अतिथि डॉ संजय गोयल कलेक्टर ग्वालियर, आदरणीया राजयोगिनी अवधेश बहन जी (राष्ट्रीय सयोंजिका प्रशासक प्रभाग (RERF), बी.के. पूजा बहन (फरीदवाद ), बी.के. सुनीता बहन (सूरत) एवं  शहर के कई गणमान्य नागरिको सहित ब्रह्मा कुमारी बहनो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
    कार्यक्रम का आरम्भ नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों के द्वारा सुन्दर स्वागत नृत्यसे किया गया, तत्पश्चात बी.के. आदर्श बहन जी (लश्कर सेवाकेंद्र प्रभारी), ने सभी का अपने उद्बोदन के द्वारा स्वागत किया मंच संचालन बी के ज्योति ने किया एवं अंत में सभी का धन्यवाद बी.के. प्रहलाद भाई के द्वारा किया गया I

There is no gallery selected or the gallery was deleted.

 

Continue Reading

Brahmakumaris