Tansen nagar
Drug free exhibition organised by Brahma Kumaris , Gwalior

Drug free exhibition was organised by Brahma Kumaris , Gwalior, with the aim of helping the society by bringing awareness about the importance of becoming drug free inorder to lead a healthy and happy life.
“सशक्त ग्वालियर – व्यसन मुक्त ग्वालियर – स्वच्छ ग्वालियर”
एकात्म यात्रा के उपलक्ष्य में ………… ब्रह्माकुमारीज ग्वालियर द्वारा व्यसनमुक्ति चित्र प्रदर्शनी का आयोजन
नए बर्ष में संकल्प पत्र भराकर व्यसन छुड़ाने का एक अनोखा प्रयास – ब्रह्माकुमारीज ग्वालियर
ग्वालियर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के चिकित्सा प्रभाग के द्वारा एकात्म यात्रा के उपलक्ष्य में…..
हजीरा चौराहे पर व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी लगाई गई इसका शुभारम्भ प्रातः 10 बजे किया गया जिसमें स्थानीय पार्षद श्री जगदीश पटेल, बी.के. सुधा दीदी (सेवाकेंद्र प्रभारी तानसेन नगर), बी. के. आदर्श दीदी (सेवाकेंद्र प्रभारी लश्कर), बी.के. सुमन बी.के. प्रह्लाद, बी.के. मनोज, बी. के. तिवारी भाई सहित अनेकानेक संस्थान के भाई एवं बहन उपस्थित थे| एवं बड़ी संख्या में लोगो ने प्रदर्शनी के माध्यम से व्यसनों से होने बाले नुकसान को जाना |
प्रदर्शनी में बीडी, सिगरेट, तम्बाखू, गुटखा शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों से होने बाले नुकशान एवं इन व्यसनों से कैसे छूटा जाये इसके बारे में अनेकानेक चित्रों एवं लिखित के के माध्यम से बहुत अच्छे ढंग बताया गया है| एवं एक व्यसन मुक्त दान पात्र भी रखा गया है जिसमें लोग अपने व्यसन (बीडी, सिगरेट, तम्बाखू, गुटखा) डाल रहे है एवं सभी संकल्प पत्र भी भरकर डाल रहे है |
प्रदर्शनी के शुभारम्भ के मोके पर स्थानीय पार्षद श्री जगदीश पटेल ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त करते हुए कि इस प्रदर्शनी से हजीरा क्षेत्र के लोगो को बहुत लाभ मिलेगा क्योकि आज लोग व्यसन के आदि हो गए है वह छोड़ना चाहते है लेकिन व्यसन छोड़ने की ताकत नहीं है उसके लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान का अच्छा प्रयास है जो लोगो के मनोवल को बढाकर उनसे नए वर्ष में एक अच्छा संकल्प करवा रहे है | इसके तत्पश्चात
बी.के. सुधा बहन जी ने प्रदर्शनी में उपस्थित सभी लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान के द्वारा पूरे भारत में यह अभियान चलाया जा रहा है “मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत “ उसी के तहत ग्वालियर जिले को भी सशक्त – व्यसनमुक्त एवं स्वच्छ बनाना है तो जगह जगह संस्थान के भाई एवं बहने मिलकर प्रदर्शनी एवं व्यसन मुक्ति रथ के माध्यम से जन जागरण का कार्य कर रहे है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जबकि ग्वालियर में दिनांक 10 जनवरी को आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा हेतु धातु संग्रहण के लिए एकात्म यात्रा आनी है तो क्यों न यात्रा आने से पहले हजारों लोगो को व्यसन मुक्त बनाया जाये क्योकि आज हर तीसरा चौथा व्यक्ति व्यसनों से घिरा हुआ नजर आ रहा है यदि समय रहते लोगो को व्यसनों से नहीं छुड़ाया गया तो हमारी आने बाली पीढ़ी कैसी होगी इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते है | इसके साथ ही लश्कर सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. आदर्श बहन ने कहा कि आज 30 वर्ष से कम उम्र के लोग व्यसन के ज्यादा शिकार है धीरे धीरे आज के युवायों पर यह प्रभाव बढ़ता जा रहा है कई लोग तो इसे शोक के रूप में चुनते है बाद में वह इसके आदि हो जाते है फिर छोड़ पाना मुस्किल होता है और फिर धीरे धीरे उनका जीवन ख़राब होता जाता है और अनेकानेक कैन्सर जैसी बीमारियों के शिकार हो जाते है | इसलिए जो भी बढे है उन्हें बच्चो के सामने किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए और समय समय पर बच्चो को व्यसनों से दूर रहने के बारे में समझाते रहना चाहिए | और जो व्यसनों के बहुत आदि है, इसको छोड़ना चाहते है वह अपने नशे के डोज को हर हफ्ते आधा करके 1 महीने के अन्दर छोड़ सकते है फिर अपने अन्दर कुछ अच्छी आदते डाले जैसे –
1. कुछ अच्छे खेल खेले (बैडमिन्टन, टेनिस, क्रिकेट, बॉलिबॉल आदि)
2. आध्यात्मिक और प्रेरणादायक पुस्तकों का अध्धयन |
3. सकारात्मक बातचीत |
4. पैदल चलना
5. चित्र कला प्रदर्शन
6. संगीत सुनना
7. गीत गाना |
8. नृत्य करना |
9. ध्यान |
10. व्यायाम
11. और हमेशा व्यसनों को “न” कहना
आदि आदि इससे आपका मन सकारात्मक दिशा में कम करेगा और बुरी आदते छूट जाएँगी | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि हम किसी व्यसन के शिकार नहीं है तो यह हमारी जिम्मेबारी है कि हम अपने परिवार एवं अन्य लोगो को व्यसनों को छोड़ने के प्रति जागरूक करें | तो आने बाले समय में हम श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकेंगे |
यह प्रदर्शनी प्रातः 10 बजे से शाम 8 बजे तक लगाई गई |
Ajadnagar (murar)
स्वर्णिम प्रशासन मध्य प्रदेश जागृति अभियान का भव्य शुभारम्भ
There is no gallery selected or the gallery was deleted.
-
Indraganj Lashkar5 months ago
Gwalior Lashkar: साइबर सुरक्षा सेफ क्लिक अभियान के समापन अवसर पर बीके प्रहलाद को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
-
Indraganj Lashkar5 months ago
नव वर्ष कार्यक्रम
-
Indraganj Lashkar2 months ago
लश्कर ग्वालियर :- ब्रह्माकुमारीज़ मेडिकल विंग द्वारा निशुल्क दंत रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का हुआ आयोजन
-
Indraganj Lashkar5 months ago
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
-
Indraganj Lashkar7 months ago
लश्कर ग्वालियर – आदर्श कॉलोनी स्थित मैडिटेशन क्लास में मोटिवेशनल कार्यक्रम का हुआ आयोजन
-
Indraganj Lashkar5 months ago
एस ए एफ ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के समारोह में सामाजिक न्याय विभाग की झाँकी में बब्रह्माकुमारीज के बल कलाकारों ने नशा मुक्ति का सन्देश दिया
-
Indraganj Lashkar5 months ago
संगम भवन केंद्र पर ध्वजा रोहण बीके आदर्श दीदी ने किया
-
Indraganj Lashkar5 months ago
प्रजापिता ब्रह्मा बाबा 56वीं पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि