Connect with us

Uncategorized

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में JCI एवं ब्रह्माकुमारीज ग्वालियर की संयुक्त विशाल रैली तथा सम्मान समारोह

Published

on

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज ग्वालियर और JCI ग्वालियर द्वारा संयुक्त रूप से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया I इस अवसर पर श्री एस.एन. रूपला (संभागीय आयुक्त ग्वालियर ), श्रीमती समीक्षा गुप्ता (पूर्व महापौर ), कविता सोनी (JCI अध्यक्ष मंडल -6), जान्हवी रोहिरा (डारेक्टर JCI ग्वालियर), JC अनिल जैन, बी.के. आदर्श बहन, बी.के. डॉ. गुरचरण भाई,बी.के. प्रहलाद भाई उपस्थित थे I JCI INDIA, ग्वालियर जोन – 6 के द्वारा मुख्य अतिथि श्री एस.एन. रूपला (संभाग कमिश्नर ग्वालियर) ने बी.के. आदर्श बहन को मानवता के क्षेत्र में विशेष कार्य करने पर “मानवता रत्न” अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा अन्य क्षेत्र कृषि,खेल, व्यापार,शिक्षा में भी अलग अलग बहनों को सम्मानित किया गया I​​ IMG_20170307_193032

IMG_20170307_191557

IMG_20170307_191354_1

IMG_20170307_190005

IMG_20170307_184858

IMG_20170307_184500

IMG_20170307_164301

श्री मती समीक्षा गुप्ता  (पूर्व महापौर)

श्री मती समीक्षा गुप्ता
(पूर्व महापौर)

श्री एस.एन. रूपला जी (ग्वालियर कमिश्नर)

श्री एस.एन. रूपला जी (ग्वालियर कमिश्नर)

Uncategorized

ग्वालियर: प्रजापिता ब्रम्हााकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय

Published

on

बरई ग्वालियर के सौजन्य से सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल कैंसर हिल्स ग्वालियर के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थान माँ गायत्री विद्या मंदिर स्कूल बरई, मे आयोजित किया गयाl शिविर संयोजक बी.के.पहलाद ने बताया की शिविर में सिम्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ जनरल फिजिशन डॉ व्ही.के.गुप्ता, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ स्वपनिल जोशी व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ युवराज सिंह के द्वारा लगभग 170 से अधिक मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया और सभी मरीजों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज की जानकारी दी गई व सम्बंधित जांचे ब्लडप्रेशर, ब्लडशुगर, पल्स व ईसीजी इत्यादि निशुल्क की गईl * इस अवसर ब्रह्माकुमारीज लश्कर की प्रभारी बीके आदर्श दीदी, सहयोगी अनिल तिवारी(पत्रकार) एवं दीपक योगी (स्कूल संचालक), बीके विजेंद्र कुशवाह, बीके शौरभ सहित सिम्स हॉस्पिटल की टीम स्टॉफ नर्स शालिनी शुक्ला,कुसुम चौरसिया,एन. बी.भार्गव,दीपक कुरसेना, भूपेंद्र भदौरिया, अमित भदौरिया, कमल चौहान सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए l

Continue Reading

Uncategorized

ब्रम्हााकुमारीज एवं सिम्स हॉस्पिटल ने बरई में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Published

on

ग्वालियर: प्रजापिता ब्रम्हााकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बरई ग्वालियर के सौजन्य से सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल कैंसर हिल्स ग्वालियर के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थान माँ गायत्री विद्या मंदिर स्कूल बरई, मे आयोजित किया गयाl शिविर संयोजक बी.के.पहलाद ने बताया की शिविर में सिम्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ जनरल फिजिशन डॉ व्ही.के.गुप्ता, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ स्वपनिल जोशी व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ युवराज सिंह के द्वारा लगभग 170 से अधिक मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया और सभी मरीजों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज की जानकारी दी गई व सम्बंधित जांचे ब्लडप्रेशर, ब्लडशुगर, पल्स व ईसीजी इत्यादि निशुल्क की गईl * इस अवसर ब्रह्माकुमारीज लश्कर की प्रभारी बीके आदर्श दीदी, सहयोगी अनिल तिवारी(पत्रकार) एवं दीपक योगी (स्कूल संचालक), बीके विजेंद्र कुशवाह, बीके शौरभ सहित सिम्स हॉस्पिटल की टीम स्टॉफ नर्स शालिनी शुक्ला,कुसुम चौरसिया,एन. बी.भार्गव,दीपक कुरसेना, भूपेंद्र भदौरिया, अमित भदौरिया, कमल चौहान सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए l

Continue Reading

Uncategorized

3 म.प्र. गर्ल्स बटालियन एनसीसी ग्वालियर में मोटिवेशन एवं पॉजिटिव थिंकिंग को लेकर कार्यक्रम

Published

on

ग्वालियर। यदि हम 5 मिनट गुस्सा करते हैं तो 2 घंटे की कार्यक्षमता हमारी घट जाती है, इसलिए परिस्थितियां कितनी भी विपरीत क्यों न हों, प्रतिक्रिया देने में कभी भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। गुस्से और तनाव को कम करने के लिए हमें आवश्यक रूप से मेडिटेशन करना चाहिए। धैर्यपूर्वक यदि हम ऐसा करने का अभ्यास करेंगे तो गुस्से पर काबू कर सकेंगे। यह विचार ब्रह्माकुमारीज के वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक एवं प्रेरक वक्ता बीके प्रहलाद भाई ने कंपू स्थित 3 म.प्र. एनसीसी गर्ल्स बटालियन ग्वालियर में आयोजित मेडीटेशन एवं पॉजिटिव थिंकिंग विषय पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
प्रहलाद भाई ने कहा कि राजयोग मेडिटेशन से न सिर्फ आपका गुस्सा कम होगा, बल्कि विनम्र होकर आप शांतचित्त हो जाएंगे। इससे आपकी कार्यक्षमता कई गुनी बढ़ जाएगी। युवा विभिन्न गैरजरूरी चीजों में भटकाव के चलते अपनी एकाग्रता खो देते हैं, जिससे उनका लक्ष्य कठिन हो जाता है। यदि वे अपने जीवन में सफलता अर्जित करना चाहते हैं तो हर दिन के लिए एक टाइम टेबल बना लें, उसी की अनुसार अपनी दिनचर्या करें। इससे समय की बहुत बचत होगी और आप निश्चित समय पर अपने काम को कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि हम 10 फीसदी काम चेतन मन से और 90 फीसदी काम अवचेतन मन से करते हैं। हमेें हमेशा अच्छी और सकारात्मक सोच के साथ काम करेंगे तो जीवन में सफलता निश्चित है। उन्होंने बताया कि मन बुद्धि संस्कार से व्यक्त्वि बनता है। मन सोचता है, बुद्धि निर्णय लेती है। इन दोनों से मिलकर हमारा संस्कार बनता है, जिससे हमारी कार्यक्षमता बढ़ती हैं।
कार्यक्रम के अंत मे राजयोग ध्यान का अभ्यास सभी को कराया गया।
इस अवसर पर कर्नल सुखविंदर सिंह, सूबेदार मेजर ओमप्रकाश, अमरसिंह, बीएचएम सिकंदर, डीएफआर सुल्तान सिंह, अजीत सिंह, नायब सूबेदार नरेंद्र सिंह, राय सिंह, धमेंद्र सिंह, बीके बृजेंद्र सहित एनसीसी की 350 छात्रएं मौजूद रहीं।

Continue Reading

Brahmakumaris