Connect with us

Indraganj Lashkar

ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित “मेरा ग्वालियर व्यसन मुक्त ग्वालियर” अभियान के तहत लगभग 900 लोगों (बच्चे एवं बड़े) को दिया संदेश….. (06-12-2022)

Published

on

ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित मेरा ग्वालियर व्यसन मुक्त ग्वालियर” अभियान के तहत लगभग 900 लोगों (बच्चे एवं बड़े) को दिया संदेश…..

लश्कर ग्वालियर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की भगिनी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग के द्वारा राष्ट्रीय अभियान मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत के अंतर्गत “मेरा ग्वालियर व्यसन मुक्त ग्वालियर” अभियान के द्वारा आज विभिन्न स्थान – जी. डी. गोयनका स्कूल, किडीज कार्नर स्कूल, के. एस. नर्सिंग कॉलेज, प्रतीक इंस्टीट्यूट, ब्रह्माकुमारीज़   सिटी सेंटर एवं संगम भवन लश्कर सहित अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए।

अभियान में माउंट आबू से पधारे डॉ. बनारसी भाई, बी.के. रंजु, बी.के.डॉ. भारती बहन, बी.के. डॉ. गोमती बहन, बी.के. रूपा बहन, ग्वालियर से बी.के. आदर्श दीदी, बी.के.चेतना दीदी, बी.के. प्रहलाद, बी.के. जीतू, बी.के. रोशनी सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।

सभी वक्ताओं ने अलग अलग जगह पर नशे से होने वाले दुष्परिणाम को बताया तो साथ ही सभी से संकल्प भी कराए। इसके साथ ही कहा कि कई लोग नशा नही करते   लेकिन यदि परिवार के अन्य सदस्य नशा करते है तो भी यह हमारी जिम्म्मेबारी बनती है कि हम उनको समझाकर धीरे धीरे कम करके छुड़ाएं।

आज  हर वो  व्यक्ति जो नशा करता है वह सोचता है नशा करने से उनकी चिंताएं या परेशानियां कम हो जाएंगी परंतु यह तो खुद के साथ एक धोखा है । नशे से कभी तनाव कम नही होता वल्कि अनेकानेक बीमारियां और हमारे अंदर आ जाती है।

यदि कोई लंबे समय से नशा करता है और इसे छोड़ना चाहता है तो धीरे  धीरे नशे को कम करते करते छोड़ सकते है।

इसके साथ ही सभी को राजयोग मेडिटेशन की टेक्निक्स भी बताई जो हर प्रकार की बुराई से दूर रहने में हमारी मदद करता है।

इस अवसर पर सभी स्कूल एवं कॉलेज के निदेशक एवं प्रिंसिपल मौजूद रहे।

वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी गई | जिसमें डॉ. ब्रजेश सिंघल, डॉ. जीतेन्द्र अग्रवाल, डॉ. राम भोजवानी, डॉ. हिना, उपस्थित रहीं।

स्कूल के बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से उसके बारे में जाना और प्रैक्टिकल करके भी देखा।

IMAGE 1 to 6 – जी. डी. गोयनका स्कूल

  • RIGHT TO LEFT – बी.के. प्रहलाद, बी.के. डॉ. गोमती बहन, बी.के. रूपा बहन, डॉ. हिना, डॉ. ब्रजेश सिंघल |

  • बी.के. प्रहलाद

  • बी.के. डॉ. गोमती बहन

  • बी.के. रूपा बहन

  • डॉ. जीतेन्द्र अग्रवाल

IMAGE 7 to 11 –  किडीज कार्नर स्कूल

  • बी.के. प्रहलाद

  •  बी.के. डॉ. गोमती बहन, डॉ. ब्रजेश सिंघल, बी.के. प्रहलाद, बी.के. रूपा बहन, डॉ. हिना, आश्रिता बहन 

  • बी.के. रूपा बहन

IMAGE 12 to 19– के. एस. नर्सिंग कॉलेज

  • बी.के. डॉ. गोमती बहन

  •  डॉ. राम भोजवानी

  • बी.के. प्रहलाद

  • बी.के. रूपा बहन

IMAGE 20 to 25 –  प्रतीक इंस्टीट्यूट

  • बी.के. आदर्श दीदी

  • बी.के.डॉ. भारती बहन

  •  बी.के. रंजु

Indraganj Lashkar

म.प्र. के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने ‘सामाजिक समरसता’ कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

Published

on

By

Gwalior : म.प्र. के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी, भारत सरकार के केंद्रीय संचार मंत्री माननीय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, म.प्र. विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने ग्वालियर के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार, कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित सामाजिक समरसता’ कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जिसमें ब्रह्माकुमारी रोशनी, ब्रह्माकुमारी सुरभि, बीके डॉ.गुरचरण सिंह को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश के अनेकानेक कैबिनेट मंत्री गण, सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर बीके रोशनी, बीके सुरभि, बीके डॉ.गुरचरण सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का अभिनंदन करते हुए उन्हें ईश्वरीय सौगात भेंट की।

कार्यक्रम में शहर से अनेकानेक सम्माननीय धर्मगुरु, धार्मिक संस्थान, सामाजिक संस्थान से तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Continue Reading

Indraganj Lashkar

बाल व्यक्तित्व विकास शिविर

Published

on

Continue Reading

Indraganj Lashkar

ब्रह्माकुमारीज केंद्र पर तीन दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का हुआ शुभारंभ

Published

on

बच्चों में प्रेम, दया, क्षमा, आत्मविश्वास, सहनशीलता जैसे गुणों का विकास बहुत आवश्यक – आदर्श दीदी

जो बच्चे आज्ञाकारी होते है उन्हें सभी की दुवाएं एवं स्नेह मिलता है – प्रहलाद भाई

ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की भगिनी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाऊंडेशन के युवा प्रभाग और शिक्षा प्रभाग के द्वारा माधवगंज स्थित प्रभु उपहार भवन में तीन दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभारंभ हुआ।
इस शिविर में बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए आध्यात्मिकता, नैतिक शिक्षा, व्यवहारिक ज्ञान और सकारात्मक सोच आदि विषयों को रचनात्मक ढंग से बताया जायेगा।
शिविर के शुभारंभ में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित मोटिवेशनल स्पीकर एवं वरिष्ठ राजयोग ध्यान प्रशिक्षक बीके प्रहलाद भाई ने नए सभी बच्चों को मोटिवेट करते हुए मजेदार शिक्षाप्रद कहानियाँ सुनाकर शिविर की शुरुआत की। उन्होंने एक रचनात्मक एक्टिविटी के माध्यम से शिविर में उपस्थित बच्चों को सिखाया कि हमें ध्यान से सुनना चाहिए। क्योकि ध्यान से सुनने का बहुत महत्व है। जबकि सुनने से ज्यादा हम देखकर कर्म करते है, हम जैसा देखते है वैसा हम बनते चले जाते है। यदि हम कुछ गलत चीजों को देखते है या हमारे सामने कोई गलती कर रहा है तो उसका प्रभाव भी हमारे जीवन पर पड़ता है। इसलिए हमेशा टीवी या मोबाईल पर कुछ देखते है तो अच्छा ही देखे।
उन्होंने कहा कि अच्छे गुणों और संस्कारों का बीज बोने का यह सही समय है। इस समय अंदर लचीलापन होता है। सही शब्दों में कहा जाए तो व्यक्तित्व का निर्माण और जीवन को दिशा देने का काम इसी समयावधि में हो सकता है। हम जैसा बनना चाहें वैसा अपने को बना सकते हैं। आजकल कई बच्चे अपना कीमती समय मोबाइल पर नष्ट कर रहे हैं। अभिभावक और शिक्षक चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। इस समय में मोबाईल का ज्यादा उपयोग करना हमारे लिए बहुत नुकशान दायक है । मोबाईल हमारी सुविधा के लिए है पढ़ाई आदि के लिए ही हम इसे थोडा बहुत उपयोग कर सकते है। बांकी और और चीजों में हमें नहीं जाना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि सभी बच्चो को प्रातः सूर्योदय से पहले जाग जाना चाहिए तथा रात्रि को जल्दी सोना चाहिए। देर रात तक नहीं जागना चाहिए। सभी बच्चों को अपने माता पिता कहना मानना चाहिए। हरेक माता पिता अपने बच्चों की भलाई के लिए ही उन्हें समझाते है कभी भी माता पिता से नाराज नहीं होना चाहिए। जो बच्चे आज्ञाकारी होते है उन्हें सभी की दुवाएं एवं स्नेह मिलता है। और वह जीवन में आगे बढ़ते जाते है। इस पर एक रोचक कहानी भी बच्चों को सुनाई।
आगे भाई जी ने बच्चों को मन बुद्धि और संस्कार के बारे में बताया कि कैसे हम अच्छा सोचकर अपने अन्दर अच्छी आदतों को डाल सकते है। और अपनी ख़राब आदतों को छोड़ सकते है।


कार्यक्रम में बच्चो को मेडिटेशन (ध्यान) की सरल विधि सिखाई गई साथ ही ध्यान का अभ्यास भी कराया गया।
इस अवसर पर केंद्र प्रमुख बीके आदर्श दीदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम थोडा समय पढ़ाई से पूर्व या कोई कार्य करने से पूर्व राजयोग ध्यान का अभ्यास करते है। अथवा परमात्मा को याद करते है तो हमें सफलता अवश्य मिलती है, साथ ही हमारी एकाग्रता भी बढती है। दीदी ने आगे कहा कि हमें इतना सुंदर जीवन मिला है तो उसके लिए हमें ईश्वर का शुक्रिया अदा करना चाहिए, साथ ही उन सभी का शुक्रिया करना चाहिए जो हमारे जीवन को अच्छा बनाने में हमारे मददगार है जैसे माता-पिता एवं गुरुजन आदि।
दीदी ने आगे बताया कि बच्चों में प्रेम, दया, क्षमा, आत्मविश्वास और सहनशीलता जैसे गुणों का विकास बहुत आवश्यक है। यह शिविर निश्चित ही बच्चों में दिव्य गुणों की धारणा और चारित्रिक विकास में मददगार साबित होगा। जो बच्चे बचपन से ही आध्यात्मिक शिक्षा और नैतिक शिक्षा और व्यवहारिक शिक्षा से जुड़ते है, तो वह न केवल बड़े होकर एक अच्छे नागरिक बनते है, बल्कि समाज और विश्व के लिए भी एक प्रेरणा और आदर्श बनकर उभरते है।
अंत में शिक्षाप्रद गेम भी खिलाये गए जिसका बच्चों ने आनंद लिया|
इस अवसर पर बीके जीतू, बीके सुरभि, बीके रोशनी, रीता मिड्ढा सहित अनेकानेक बच्चो के पैरेंट्स भी उपस्थित थे।

Continue Reading

Brahmakumaris