Connect with us

Uncategorized

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संगम भवन पुराना हाईकोर्ट लाईन स्थित सेंटर पर 84 वी शिवजयंती पर शिव ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न

Published

on

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय संगम भवन पुराना हाईकोर्ट लाईन स्थित सेंटर पर 84 वी शिवजयंती पर शिव ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से श्री अशोक बांदिल जी (पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा ग्वालियर), श्रीमती अंकिता कैलासिया (गायक कलाकार), श्री अनूप कैलासिया (सहप्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय शिवपुरी), बी.के. डॉ. गुरुचरण भाई,  बी.के. जीतू, बी.के. अरुण भाई सहित संस्थान से जुड़े सैकड़ो भाई एवं बहिनें उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बी.के. डॉ. गुरुचरण भाई ने 84 वीं शिव जयंती की सभी को शुभकामनाएं दी और  शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि शिवरात्रि त्योहार परमपिता परमात्मा  शिव के अवतरण की यादगार के रूप में मनाया जाता है। परमात्मा शिव अवतरित होकर अपने ज्ञान, योग तथा पवित्रता द्वारा आत्माओं में आध्यात्मिक जागृति उत्त्पन्न करते हैं एवं अनेक आत्माओं को सतयुगी स्वर्णिम दुनिया में ले जाने लायक बनाते हैं । वे ही मनुष्य आत्माओं को सहज ज्ञान और राजयोग की शिक्षा देतें हैं तथा सभी आत्माओं को मुक्ति एवं जीवनमुक्ति का वरदान देते हैं । कहने का तात्पर्य ज्ञान सूर्य पिता परमात्मा शिव कलयुगी रूपी घोर अंधियारी रात्रि में अवतरित हो ज्ञान प्रकाश देते हैं जिसके आधार से सारे विश्व से कलयुग और तमोप्रधान के स्थान पर संसार में सतयुग और सतोगुण की स्थापना हो जाती है । अज्ञान तथा विकारों का विनाश हो जाता है ।

इस अवसर पर सभी ने अपनी एक -एक बुराई छोड़ी साथ ही कुछ प्रतिज्ञाएं भी की-

1. प्रत्येक के साथ मधुरता सम्पन्न व्यवहार करेंगे।

2. चिंता तथा व्यर्थ चिंतन से मुक्त रहेंगे।

3. समस्याओं का कारण बनने की जगह उनका निवारण ज्ञान योग की शक्ति से करेंगे|

4. व्यर्थ व नकारात्मक संकल्प व बोल को समाप्त कर अपनी वृत्तियों को भी पवित्र बनाएंगे।

इस अवसर पर श्रीमती अंकिता जी ने सुन्दर गीत के माध्यम से पिता परमात्मा शिव की वंदना की और सभी अतिथियों ने भी शिवरात्रि के पावन अवसर पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

इसके साथ ही अचलेश्वर मंदिर पर आध्यात्मिक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें अनेकानेक भक्तों को शिव संदेश दिया गया।

 

Uncategorized

ग्वालियर: प्रजापिता ब्रम्हााकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय

Published

on

बरई ग्वालियर के सौजन्य से सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल कैंसर हिल्स ग्वालियर के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थान माँ गायत्री विद्या मंदिर स्कूल बरई, मे आयोजित किया गयाl शिविर संयोजक बी.के.पहलाद ने बताया की शिविर में सिम्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ जनरल फिजिशन डॉ व्ही.के.गुप्ता, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ स्वपनिल जोशी व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ युवराज सिंह के द्वारा लगभग 170 से अधिक मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया और सभी मरीजों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज की जानकारी दी गई व सम्बंधित जांचे ब्लडप्रेशर, ब्लडशुगर, पल्स व ईसीजी इत्यादि निशुल्क की गईl * इस अवसर ब्रह्माकुमारीज लश्कर की प्रभारी बीके आदर्श दीदी, सहयोगी अनिल तिवारी(पत्रकार) एवं दीपक योगी (स्कूल संचालक), बीके विजेंद्र कुशवाह, बीके शौरभ सहित सिम्स हॉस्पिटल की टीम स्टॉफ नर्स शालिनी शुक्ला,कुसुम चौरसिया,एन. बी.भार्गव,दीपक कुरसेना, भूपेंद्र भदौरिया, अमित भदौरिया, कमल चौहान सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए l

Continue Reading

Uncategorized

ब्रम्हााकुमारीज एवं सिम्स हॉस्पिटल ने बरई में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Published

on

ग्वालियर: प्रजापिता ब्रम्हााकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बरई ग्वालियर के सौजन्य से सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल कैंसर हिल्स ग्वालियर के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थान माँ गायत्री विद्या मंदिर स्कूल बरई, मे आयोजित किया गयाl शिविर संयोजक बी.के.पहलाद ने बताया की शिविर में सिम्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ जनरल फिजिशन डॉ व्ही.के.गुप्ता, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ स्वपनिल जोशी व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ युवराज सिंह के द्वारा लगभग 170 से अधिक मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया और सभी मरीजों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज की जानकारी दी गई व सम्बंधित जांचे ब्लडप्रेशर, ब्लडशुगर, पल्स व ईसीजी इत्यादि निशुल्क की गईl * इस अवसर ब्रह्माकुमारीज लश्कर की प्रभारी बीके आदर्श दीदी, सहयोगी अनिल तिवारी(पत्रकार) एवं दीपक योगी (स्कूल संचालक), बीके विजेंद्र कुशवाह, बीके शौरभ सहित सिम्स हॉस्पिटल की टीम स्टॉफ नर्स शालिनी शुक्ला,कुसुम चौरसिया,एन. बी.भार्गव,दीपक कुरसेना, भूपेंद्र भदौरिया, अमित भदौरिया, कमल चौहान सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए l

Continue Reading

Uncategorized

3 म.प्र. गर्ल्स बटालियन एनसीसी ग्वालियर में मोटिवेशन एवं पॉजिटिव थिंकिंग को लेकर कार्यक्रम

Published

on

ग्वालियर। यदि हम 5 मिनट गुस्सा करते हैं तो 2 घंटे की कार्यक्षमता हमारी घट जाती है, इसलिए परिस्थितियां कितनी भी विपरीत क्यों न हों, प्रतिक्रिया देने में कभी भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। गुस्से और तनाव को कम करने के लिए हमें आवश्यक रूप से मेडिटेशन करना चाहिए। धैर्यपूर्वक यदि हम ऐसा करने का अभ्यास करेंगे तो गुस्से पर काबू कर सकेंगे। यह विचार ब्रह्माकुमारीज के वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक एवं प्रेरक वक्ता बीके प्रहलाद भाई ने कंपू स्थित 3 म.प्र. एनसीसी गर्ल्स बटालियन ग्वालियर में आयोजित मेडीटेशन एवं पॉजिटिव थिंकिंग विषय पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
प्रहलाद भाई ने कहा कि राजयोग मेडिटेशन से न सिर्फ आपका गुस्सा कम होगा, बल्कि विनम्र होकर आप शांतचित्त हो जाएंगे। इससे आपकी कार्यक्षमता कई गुनी बढ़ जाएगी। युवा विभिन्न गैरजरूरी चीजों में भटकाव के चलते अपनी एकाग्रता खो देते हैं, जिससे उनका लक्ष्य कठिन हो जाता है। यदि वे अपने जीवन में सफलता अर्जित करना चाहते हैं तो हर दिन के लिए एक टाइम टेबल बना लें, उसी की अनुसार अपनी दिनचर्या करें। इससे समय की बहुत बचत होगी और आप निश्चित समय पर अपने काम को कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि हम 10 फीसदी काम चेतन मन से और 90 फीसदी काम अवचेतन मन से करते हैं। हमेें हमेशा अच्छी और सकारात्मक सोच के साथ काम करेंगे तो जीवन में सफलता निश्चित है। उन्होंने बताया कि मन बुद्धि संस्कार से व्यक्त्वि बनता है। मन सोचता है, बुद्धि निर्णय लेती है। इन दोनों से मिलकर हमारा संस्कार बनता है, जिससे हमारी कार्यक्षमता बढ़ती हैं।
कार्यक्रम के अंत मे राजयोग ध्यान का अभ्यास सभी को कराया गया।
इस अवसर पर कर्नल सुखविंदर सिंह, सूबेदार मेजर ओमप्रकाश, अमरसिंह, बीएचएम सिकंदर, डीएफआर सुल्तान सिंह, अजीत सिंह, नायब सूबेदार नरेंद्र सिंह, राय सिंह, धमेंद्र सिंह, बीके बृजेंद्र सहित एनसीसी की 350 छात्रएं मौजूद रहीं।

Continue Reading

Brahmakumaris