Uncategorized
मध्यप्रदेश किसान सशक्तिकरण अभियान 5 दिन के लिए ग्वालियर जिले में

मध्यप्रदेश किसान सशक्तिकरण अभियान 5 दिन के लिए ग्वालियर जिले में
ग्वालियर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था “राजयोग एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन” के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग माउंट आबू के द्वारा पूरे मध्यप्रदेश किसान सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश की चारो दिशायों में “किसान सेवा रथ” निकाले गए है जिसमें से एक यात्रा 5 दिन के लिए ग्वालियर जिले में पहुँची प्रारंभ के दो दिन लश्कर सेवाकेंद्र के आसपास के गाँवों नागौर, सिकरोदा, अणुपुरा, बड़ोरी, तुरारी, रवारा, रौरा, गब्बरपुरा, विक्की फैक्ट्री सिकरौदा, ओडपुरा, तालपुरा, सौजना, गोकुलपुर, वीरपुर भगवानपुर आदि में जाकर किसानों को जागरूक किया | एवं कृषि महाविद्यालय एवं अन्य संस्थानों में अनेकानेक कार्यक्रम किये |
· परंपरागत शाश्वत यौगिक खेती कर पौष्टिक अन्य का उत्पादन के बारे में किसानों को बताया गया |
· किसानों को व्यसन मुक्त बनाने के लिए प्रेरित किया |
· अंध विश्वास एवं कुप्रथायों के वारे में बताया |
· खेती की लागत कम करने के उपाय बताये |
· नकारात्मक चिंतन को समाप्त कर सकारात्मक सोच उत्पन्न करना सिखाया |
· आचरण एवं विचारों की शुद्धता द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया |
· अध्यात्मिक जागृति द्वारा आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए भी बताया |
· सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही सुबिधाओं की जानकारी भी उन्हें दी गयी |
इस यात्रा रथ का संचालन दो दिन के लिए ब्रह्माकुमारीज लश्कर सेवाकेंद्र की संचालिका आदरणीया राजयोगिनी आदर्श बहन जी ने किया इसके साथ ही इस अभियान में माउंट आबू से बी.के. राघव भाई, बी.के. जगदीश भाई, बी.के. चंद्रप्रकाशभाई, बी.के. विजय भाई (हरियाणा), बी.के. सुधा बहिन, बी.के. अर्चना बहिन, बी.के. स्वाति बहिन (बुरहानपुर), बी.के. सरस्वती, बी.के. कविता (अलीगढ़), बी.के. पूनम (होडल) आदि जगह से भाई एवं बहनें शामिल थे |
इसके तत्पश्चात बांकी के तीन दिन यह यात्रा ग्वालियर क्षेत्र के अन्य सेवाकेंद्र तानसेन नगर, आजाद नगर मुरार, सिटी सेंटर, महाराजपुरा एवं डबरा के गाँवों को कवर करती हुई आगे बढ़ गई |
Uncategorized
ग्वालियर: प्रजापिता ब्रम्हााकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय

बरई ग्वालियर के सौजन्य से सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल कैंसर हिल्स ग्वालियर के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थान माँ गायत्री विद्या मंदिर स्कूल बरई, मे आयोजित किया गयाl शिविर संयोजक बी.के.पहलाद ने बताया की शिविर में सिम्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ जनरल फिजिशन डॉ व्ही.के.गुप्ता, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ स्वपनिल जोशी व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ युवराज सिंह के द्वारा लगभग 170 से अधिक मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया और सभी मरीजों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज की जानकारी दी गई व सम्बंधित जांचे ब्लडप्रेशर, ब्लडशुगर, पल्स व ईसीजी इत्यादि निशुल्क की गईl * इस अवसर ब्रह्माकुमारीज लश्कर की प्रभारी बीके आदर्श दीदी, सहयोगी अनिल तिवारी(पत्रकार) एवं दीपक योगी (स्कूल संचालक), बीके विजेंद्र कुशवाह, बीके शौरभ सहित सिम्स हॉस्पिटल की टीम स्टॉफ नर्स शालिनी शुक्ला,कुसुम चौरसिया,एन. बी.भार्गव,दीपक कुरसेना, भूपेंद्र भदौरिया, अमित भदौरिया, कमल चौहान सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए l
Uncategorized
ब्रम्हााकुमारीज एवं सिम्स हॉस्पिटल ने बरई में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

ग्वालियर: प्रजापिता ब्रम्हााकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बरई ग्वालियर के सौजन्य से सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल कैंसर हिल्स ग्वालियर के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थान माँ गायत्री विद्या मंदिर स्कूल बरई, मे आयोजित किया गयाl शिविर संयोजक बी.के.पहलाद ने बताया की शिविर में सिम्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ जनरल फिजिशन डॉ व्ही.के.गुप्ता, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ स्वपनिल जोशी व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ युवराज सिंह के द्वारा लगभग 170 से अधिक मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया और सभी मरीजों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज की जानकारी दी गई व सम्बंधित जांचे ब्लडप्रेशर, ब्लडशुगर, पल्स व ईसीजी इत्यादि निशुल्क की गईl * इस अवसर ब्रह्माकुमारीज लश्कर की प्रभारी बीके आदर्श दीदी, सहयोगी अनिल तिवारी(पत्रकार) एवं दीपक योगी (स्कूल संचालक), बीके विजेंद्र कुशवाह, बीके शौरभ सहित सिम्स हॉस्पिटल की टीम स्टॉफ नर्स शालिनी शुक्ला,कुसुम चौरसिया,एन. बी.भार्गव,दीपक कुरसेना, भूपेंद्र भदौरिया, अमित भदौरिया, कमल चौहान सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए l
Uncategorized
3 म.प्र. गर्ल्स बटालियन एनसीसी ग्वालियर में मोटिवेशन एवं पॉजिटिव थिंकिंग को लेकर कार्यक्रम

ग्वालियर। यदि हम 5 मिनट गुस्सा करते हैं तो 2 घंटे की कार्यक्षमता हमारी घट जाती है, इसलिए परिस्थितियां कितनी भी विपरीत क्यों न हों, प्रतिक्रिया देने में कभी भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। गुस्से और तनाव को कम करने के लिए हमें आवश्यक रूप से मेडिटेशन करना चाहिए। धैर्यपूर्वक यदि हम ऐसा करने का अभ्यास करेंगे तो गुस्से पर काबू कर सकेंगे। यह विचार ब्रह्माकुमारीज के वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक एवं प्रेरक वक्ता बीके प्रहलाद भाई ने कंपू स्थित 3 म.प्र. एनसीसी गर्ल्स बटालियन ग्वालियर में आयोजित मेडीटेशन एवं पॉजिटिव थिंकिंग विषय पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
प्रहलाद भाई ने कहा कि राजयोग मेडिटेशन से न सिर्फ आपका गुस्सा कम होगा, बल्कि विनम्र होकर आप शांतचित्त हो जाएंगे। इससे आपकी कार्यक्षमता कई गुनी बढ़ जाएगी। युवा विभिन्न गैरजरूरी चीजों में भटकाव के चलते अपनी एकाग्रता खो देते हैं, जिससे उनका लक्ष्य कठिन हो जाता है। यदि वे अपने जीवन में सफलता अर्जित करना चाहते हैं तो हर दिन के लिए एक टाइम टेबल बना लें, उसी की अनुसार अपनी दिनचर्या करें। इससे समय की बहुत बचत होगी और आप निश्चित समय पर अपने काम को कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि हम 10 फीसदी काम चेतन मन से और 90 फीसदी काम अवचेतन मन से करते हैं। हमेें हमेशा अच्छी और सकारात्मक सोच के साथ काम करेंगे तो जीवन में सफलता निश्चित है। उन्होंने बताया कि मन बुद्धि संस्कार से व्यक्त्वि बनता है। मन सोचता है, बुद्धि निर्णय लेती है। इन दोनों से मिलकर हमारा संस्कार बनता है, जिससे हमारी कार्यक्षमता बढ़ती हैं।
कार्यक्रम के अंत मे राजयोग ध्यान का अभ्यास सभी को कराया गया।
इस अवसर पर कर्नल सुखविंदर सिंह, सूबेदार मेजर ओमप्रकाश, अमरसिंह, बीएचएम सिकंदर, डीएफआर सुल्तान सिंह, अजीत सिंह, नायब सूबेदार नरेंद्र सिंह, राय सिंह, धमेंद्र सिंह, बीके बृजेंद्र सहित एनसीसी की 350 छात्रएं मौजूद रहीं।
-
Indraganj Lashkar5 months ago
Gwalior Lashkar: साइबर सुरक्षा सेफ क्लिक अभियान के समापन अवसर पर बीके प्रहलाद को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
-
Indraganj Lashkar5 months ago
नव वर्ष कार्यक्रम
-
Indraganj Lashkar2 months ago
लश्कर ग्वालियर :- ब्रह्माकुमारीज़ मेडिकल विंग द्वारा निशुल्क दंत रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का हुआ आयोजन
-
Indraganj Lashkar5 months ago
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
-
Indraganj Lashkar7 months ago
लश्कर ग्वालियर – आदर्श कॉलोनी स्थित मैडिटेशन क्लास में मोटिवेशनल कार्यक्रम का हुआ आयोजन
-
Indraganj Lashkar5 months ago
एस ए एफ ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के समारोह में सामाजिक न्याय विभाग की झाँकी में बब्रह्माकुमारीज के बल कलाकारों ने नशा मुक्ति का सन्देश दिया
-
Indraganj Lashkar5 months ago
संगम भवन केंद्र पर ध्वजा रोहण बीके आदर्श दीदी ने किया
-
Indraganj Lashkar5 months ago
प्रजापिता ब्रह्मा बाबा 56वीं पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि