Indraganj Lashkar
वुशु खिलाड़ियों को किया सम्मानित
जीवन में अनुशासन और व्यवस्थित दिनचर्या से हम सफल हो सकते है –
ग्वालियर। आज राज्य वुशु प्रतियोगिता जबलपुर में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आरसीएस स्कूल गदाईपुरा ग्वालियर में प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रह्माकुमारीज से राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता एवं राजयोग ध्यान प्रशिक्षक बीके प्रहलाद भाई, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, ग्वालियर जिला वुशु संघ सचिव खुशबू सूरज राठौर उपस्थित थे।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में बीके प्रहलाद भाई नें मोटिवेशन देते हुए सभी को खेल भावना का महत्व, विद्यार्थी जीवन में नैतिक मूल्य और राजयोग ध्यान के बारे में बताते हुए कहा कि जिन बच्चों के जीवन में अनुशासन और व्यवस्थित दिनचर्या होती है वह जीवन के हर मुकाम तक पहुँच जाते है।
मुलायम सिंह यादव नें कहा कि आप देश के भविष्य हो आप जो यहाँ सीख रहे हो इससे आप अपने शहर, माता पिता और देश का नाम रोशन करोगे। आप वही देखो जो आप बनना चाहते हो।
तत्पश्चात पदक जीतने वाले खिलाडी जिसमें वंदना राठौर नें स्वर्ण पदक, संध्या लोधी नें स्वर्ण पदक, अभिषेक राठौर नें स्वर्ण पदक, गुलशन सिंह नें स्वर्ण पदक, शिवांगी राठौर नें रजत पदक, महक नरवरिया नें रजत पदक अर्जित किये इन सभी खिलाड़ियों को अतिथियों नें मैडल पहनाकर और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। सभी सफल खिलाड़ियों को आरसीएस स्कूल से महेंद्र सिंह यादव, आशीष सेंगर, प्रिंसिपल नीतू सेंगर, प्रमोद राजावत, भूपेन्द्र कराना, जीतू लोधी, महेश कुशवाह, डॉ सुरेंद्र यादव, अशोक अर्गल, हीरालाल राठौड़ सहित सभी नें शुभकामनायें दीं।

Indraganj Lashkar
ब्रह्माकुमारीज गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर में हम एक बने नेक बने कार्यक्रम का आयोजन
ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मालनपुर रोड स्थित गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर में हम एक बने नेक बने विषय पर आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में भाई बहनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंची ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारीज लश्कर ग्वालियर ने अपने संबोधन में बताया कि परमात्मा का ध्यान हमको सच्ची मन की शांति देता है। व्यर्थ संकल्पों से मुक्त करता है एवं शारीरिक व्यायाम शरीर की बीमारियों से मुक्त करता है और हमें स्वस्थ बनाता है। इस प्रकार हमें आत्मा और शरीर दोनों का ही ध्यान अवश्य रखना चाहिए। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एस एल पी कॉलेज ग्वालियर के प्रिंसिपल डॉ. शत्रुघन सिंह ने बताया कि अपने जीवन में सच्ची शिक्षा प्राप्त करने का मतलब यही है कि हम शारीरिक, पारिवारिक, सामाजिक और आध्यात्मिक चारों का ही संतुलन बनाकर रखें। तभी हम जीवन की हर क्षेत्र की खुशी को प्राप्त करके समाज में सम्माननीय स्थान प्राप्त कर सकते हैं। इसीक्रम में प्रेरक वक्ता ब्रह्माकुमार प्रहलाद भाई ने अपनी ओजस्वी वक्तव्य देते हुए जीवन में चार बातें धारण करने के लिए प्रेरित किया। हमें सदा खुश रहना चाहिए, परमात्मा का ध्यान प्रतिदिन करना चाहिए, समस्याओं से घबराना नहीं चाहिए, हर पल को हमें खुशी से व्यतीत करते हुए सभी से दुवाएँ लेनी है और दुवाएँ देनी चाहिए। गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर की संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और अनुरोध भी किया कि इसी प्रकार कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सभी देते रहे और आने वाले वर्ष में यही संकल्प करें कि हम सभी एक रहेंगे और नेक बनेंगे। एकता में ही सुरक्षा है, शांति है, जीवन का सच्चा आनंद है। कार्यक्रम में भोपाल से ब्रह्माकुमार आशीष भाई जिन्होंने गिनीज बुक में अपने नाम दर्ज कराया हैं। कई सम्माननीय अवार्ड प्राप्त किए हैं। दांतों से पानी का जहाज, ट्रक और बस खींच कर मनोबल का चमत्कार दिखा चुके हैं। उन्होंने अपने राजयोग द्वारा असीम शक्ति कैसे प्राप्त की यह अनुभव साझा किया और कार्यक्रम के अंत में बस को दांतों से खींच कर सभी भक्तजनों का उत्साह वर्धन किया। सिंगरौली से पधारे ब्रह्माकुमार जीतू भाई ने अपने जीवन का अनुभव बताते हुए सभी को प्रेरणा दी। मंच संचालन भली भांति ब्रह्माकुमारी सृष्टि बहन ने किया और इसी कार्यक्रम में और भी कई वक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के लिए सभी ने अपनी-अपनी शुभकामनाएं रखी। जिसमें मोहन लाल वर्मा, भावना, अर्चना, रेखा, अंजलि, अनामिका, सुमन, कल्पना, सरस्वती, खुशबू, महेश, संतोष आदि।



Indraganj Lashkar
नारायणा ई-टेक्नो स्कूल द्वारा शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय व्यक्तित्व एवं नेतृत्व विकास कार्यशाला का सफल आयोजन
सकारात्मक सोच चुनौतियों को अवसर में बदलने का माध्यम बनती है
ग्वालियर। नारायणा ई-टेक्नो स्कूल द्वारा ग्वालियर क्लस्टर के शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों के लिए एक तीन दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के व्यक्तित्व विकास, कार्यक्षमता में वृद्धि तथा सकारात्मक नेतृत्व कौशल को सुदृढ़ करना था।
कार्यशाला के दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय से केंद्र प्रमुख राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी, प्रेरक वक्ता राजयोगी बीके प्रहलाद भाई उपस्थित थे।
कार्यशाला में बीके प्रहलाद भाई ने नेतृत्व विकास एवं आत्म-प्रबंधन विषय पर एक प्रभावशाली एवं प्रेरणादायक व्याख्यान देते हुए अपने उद्बोधन में आत्म-प्रेरणा, सकारात्मक सोच, मूल्यों पर आधारित नेतृत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों को व्यावहारिक जीवन में इन सिद्धांतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि आत्म-प्रेरणा व्यक्ति की आंतरिक शक्ति को जागृत करती है, जबकि सकारात्मक सोच चुनौतियों को अवसर में बदलने का माध्यम बनती है। मूल्यों पर आधारित नेतृत्व से न केवल शैक्षणिक वातावरण सुदृढ़ होता है, बल्कि विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलता है। वहीं उत्तरदायित्वपूर्ण कार्य से संगठन में अनुशासन, पारदर्शिता एवं टीम भावना का विकास होता है।
इसके साथ ही ब्रह्माकुमारीज केंद्र प्रमुख बी.के. आदर्श दीदी द्वारा आयोजित ध्यान सत्र ने सभी प्रतिभागियों को मानसिक शांति, एकाग्रता एवं आंतरिक संतुलन का अनुभव कराया। ध्यान के माध्यम से तनाव प्रबंधन एवं सकारात्मक ऊर्जा के संचार पर विशेष बल दिया गया।
इस तीन दिवसीय कार्यशाला में 125 शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन आनंद नगर शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती निधि कुलकर्णी एवं सिरोल शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रज्ञा कस्तुरे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
प्रतिभागियों ने कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणास्पद बताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षकों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अंत में आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार की सकारात्मक एवं मूल्य-आधारित कार्यशालाओं का आयोजन करने के लिए कहा।




Indraganj Lashkar
मौनी बाबा आश्रम स्थित संचालित सेवार्थ पाठशाला द्वारा आज बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से नैतिक शिक्षा, व्यवहारिक शिक्षा एवं ध्यान विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नैतिक मूल्य ही जीवन का आधार है
ग्वालियर। मौनी बाबा आश्रम स्थित संचालित सेवार्थ पाठशाला द्वारा आज बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से नैतिक शिक्षा, व्यवहारिक शिक्षा एवं ध्यान विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में संस्कार, अनुशासन, आत्मविश्वास एवं सकारात्मक सोच का विकास करना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय से प्रेरक वक्ता एवं ध्यान प्रशिक्षक बीके प्रहलाद भाई, विशिष्ट अतिथि के रूप में एम.एल.बी. कॉलेज से प्रो. डॉ. विजय राजोरिया एवं प्रो. भारती कर्णिक, मौनी आश्रम से शिवानंद मौनी महाराज, सेवार्थ पाठशाला के संचालक ओ. पी. दीक्षित, सेवार्थ शिक्षक करण तोमर, राखी खरे उपस्थित थीं।
कार्यक्रम में बीके प्रहलाद भाई ने बच्चों को ध्यान के माध्यम से एकाग्रता बढ़ाने, मन को शांत रखने एवं जीवन में श्रेष्ठ मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि ध्यान से बच्चों में आत्मबल बढ़ता है और वे पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में भी सफल बनते हैं। उन्होंने आगे बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान के बारे में बताते हुए नैतिक मूल्यों को जीवन का आधार बताया। इसके साथ ही राजयोग ध्यान का महत्व बताते हुए सभी बच्चों को अभ्यास भी कराया गया।
कार्यक्रम में प्रो. डॉ. विजय राजोरिया एवं प्रो. भारती कर्णिक ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण के महत्व पर प्रकाश डाला। सच्चाई और सेवा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में शिवानंद मौनी महाराज ने मौन रहकर मन से ही बच्चों को शुभ भावनायें दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेवार्थ पाठशाला के संचालक ओ. पी. दीक्षित ने कहा कि पाठशाला का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि बच्चों को अच्छा इंसान बनाना है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ ध्यान अभ्यास किया और वक्ताओं के प्रेरक विचारों से लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के अंत में जिन बच्चों के साप्ताहिक टेस्ट में अच्छे मार्क्स आये उन्हें पुरस्कार भी दिया गया।
इसके साथ ही आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।




-
Uncategorized5 months ago
एसएएफ की 14 वीं बहिनी में खुशनुमा और स्वस्थ्य जीवन शैली विषय पर कार्यक्रम आयोजित
-
Indraganj Lashkar4 months ago
ब्रह्माकुमारीज़ के माधौगंज केंद्र पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन
-
Indraganj Lashkar6 months agoमीडिया कवरेज – राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर ब्रह्माकुमारीज नें किया डॉक्टर्स का सम्मान
-
Indraganj Lashkar4 months ago
तनाव प्रबंध केवल एक तकनीक नहीं बल्कि एक जीवन जीने की कला है – बीके आदर्श दीदी
-
Govindpuri (city center)6 months agoलश्कर ग्वालियर – ग्यारहवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ज़िला स्तरीय सामूहिक योग अभ्यास में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के भाई बहनें हुए शामिल
-
Indraganj Lashkar4 months ago
तनाव प्रबंध केवल एक तकनीक नहीं बल्कि एक जीवन जीने की कला है – बीके आदर्श दीदी(न्यूज़ कवरेज)
-
Indraganj Lashkar6 months agoलश्कर ग्वालियर – राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर ब्रह्माकुमारीज नें किया डॉक्टर्स का सम्मान
-
Indraganj Lashkar4 months agoसीआरपीएफ में रक्षाबंधन के पावन पर्व ब्रह्माकुमारी बहनों ने अधिकारी एवं जवानों को बांधी राखी

