Indraganj Lashkar
राष्ट्रीय किसान दिवस पर ब्रह्माकुमारीज के मोहना केंद्र पर हुआ कार्यक्रम आयोजित
23 दिसंबर 2024
अन्नदाताओं का ब्रह्माकुमारीज ने किया सम्मान

मोहना ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा मोहना स्थित स्थानीय केंद्र पर राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें किसान भाईओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से
ब्रह्माकुमारीज लश्कर ग्वालियर केंद्र की संचालिका राजयोगिनी बीके आदर्श दीदी, श्री श्री 108 रमनपुरी जी नागा महाराज,
परमानंद मिश्रा (समाजसेवी एवं अध्यक्ष जानकी सेना), कमल सिंह भदौरिया (समाजसेवी),
मोहना बीजेपी मंडल अध्यक्ष श्री सतेंद्र धाकड़, श्रीमती ममता भदौरिया, (मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा मोहना),
विधायक प्रतिनिधि, संदीप सक्सेना, पार्षद नरेंद्र मुन्ना चौबे, शिवसिंह गुर्जर (सरपंच बाग वाला गाँव भंवरपुरा), मोनू उपाध्याय (सरपंच रेहट), मोहन तोमर (सरपंच खांदी), गोटू तोमर (सरपंच ददोरी), कमल किशोर (सरपंच नरमानी), संजय मांझी (पूर्व सरपंच), कप्तान आदिवासी (पूर्व सरपंच), वीरबल धाकड़ (जनपद सदस्य बडा गांव), ब्रह्माकुमारीज मोहना केंद्र प्रभारी बीके ज्योति बहन, प्रेरक वक्ता बीके प्रहलाद भाई आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
ततपश्चात मोहना केंद्र प्रभारी बीके ज्योति बहन ने सबका स्वागत

अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम का लक्ष्य और उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आज राष्ट्रीय किसान दिवस पर हमारे अन्न दाताओं के सम्मान के लिए रखा गया। किसान को भारत की आत्मा कहा जाता है जिसे अन्न दाता की उपाधि प्राप्त है। कृषि ही किसान का जीवन है यही उसकी आराधना है और यही इसकी शक्ति है। भारतीय किसानों को धरती माता का सच्चा सपूत कहा जाता है। जिसका जीवन माँ धरती की तरह करुणा का महासागर है।
मुख्य वक्ता बीके आदर्श दीदी ने सभी को किसान दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि किसान देश की शान है। वह त्याग और तपस्या का दूसरा नाम है। वह जीवन भर मिट्टी से सोना उत्पन्न करने की तपस्या करता रहता है। तपती धूप कड़ाके की ठंड तथा मूसलाधार वारिस भी उसकी साधना को तोड़ नही सकती । भारत मुख्य रूप से गाँव का देश है। और गाँव मे रहने वाली अधिकांश आबादी किसानों की है। और कृषि उसकी आय का प्रमुख स्रोत है।
ब्रह्माकुमारीज का कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग सदैव किसानों की सेवा में समर्पित है।
कार्यक्रम में परमानंद मिश्रा जी ने सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि ब्रह्माकुमारीज का भव्य भवन जो बना है उसके माध्यम से जो सेवाएं हो रही है निश्चित ही मोहना के लोगो को उसका लाभ मिलेगा। यह हम सभी मोहना वासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे क्षेत्र में ब्रह्माकुमारीज का केंद्र खुला और उसके द्वारा जान कल्याण के कार्य निरंतर किये जा रहे है। आगे भी यह निरंतर जारी रहै ऐसी शुभ आस है।
कार्यक्रम में शिववीर सिंह गुर्जर ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि ब्रह्माकुमारीज के द्वारा आज के शुभ अवसर किसानों का सम्मान किया जा रहा है।

कार्यक्रम में सतेंद्र सिंह धाकड़ ने राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं सभी को दी और कहा कि किसान सदैव अपनी मेहनत से सभी की थालियों तक अन्न पहुचाता है। उसका सम्मान सदैव सभी को करना चाहिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान भारत सहित विश्व भर सभी के लिए जो कार्य कर रहा है वह अनुकरणीय है।
कार्यक्रम में श्री श्री 108 रमनगिरी जी नागा महाराज,
श्रीमती ममता भदौरिया, संदीप सक्सेना, नरेंद्र मुन्ना चौबे, मोनू उपाध्याय, मोहन तोमर, गोटू तोमर, कप्तान आदिवासी, कमल सिंह भदौरिया, वीरबल धाकड़ आदि ने भी अपनी शुभकामनाएं रखीं।
कार्यक्रम का कुशल संचालन बीके प्रहलाद ने किया।

इस अवसर पर ग्राम, दोरार, खांदी, नरमानी, ददोरी, उम्मेदगड, बड़ा गाँव, सहसारी, रेहट, चराई, ककेटा, ठेर, टीकला, मउवा खेड़ा, पथरौटा, मोहना आदि गाँव के किसान भाईओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज के बाल कलाकारों के द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां भी दी गई।
Indraganj Lashkar
सीआरपीएफ संतुलित आहार
सीआरपीएफ समूह केंद्र में क्षेत्रीय परिवार कल्याण केन्द्र के सहयोग से सेमिनार का आयोजन
ग्वालियर। सीआरपीएफ समूह केंद्र में क्षेत्रीय परिवार कल्याण केन्द्र के सहयोग से एक सेमिनार व वक्तव्य का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समूह केन्द्र के तानसेन क्लब में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाईटीशियन सौम्या चड्ढा, ब्रह्माकुमारीज संस्थान से प्रेरक वक्ता बी के प्रहलाद भाई उपस्थित थे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय कावा अध्यक्षा श्रीमती सुनीता निगम, श्रीमती भावना गुप्ता, डिप्टी कमांडेंट दिलाबर सिंह, श्रीमती गीता, श्रीमती आशा सहित क्षेत्रीय कावा के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
केन्द्र में निवासरत महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व उनको लाभान्वित करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा पोषण एवं अंधत्व नियंत्रण के विषय पर चर्चा की गयी
मुख्य आहार विशेषज्ञ सौम्या चड्ढा नें सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी को यह ध्यान रखना चाहिए कि हमारा आहार इस तरह का हो जिसमें वह सभी पोषक तत्व आ जाए जो शरीर के लिए आवश्यक है। उन्होंने बताया कि
लें। थाली में अनाज, दाल/ प्रोटीन, सब्जी, फल, दूध, दही जैसी चीजें शामिल करें। समय पर भोजन करें, सीजनल फल और सब्जियां लें, दिनभर में 8 से 10 गिलास पानी पिएं, शारीरिक व्यायाम करें या कम से कम 30 मिनिट पैदल चलें, जरूरत से ज्यादा भोजन न करें।
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मेडिटेशन विशेषज्ञ बीके प्रहलाद भाई एवं बीके सुरभि नें सभी को मन को स्वस्थ्य रखने के लिए टिप्स दिए एवं राजयोग ध्यान को जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजयोग ध्यान करने से अनेक लाभ होते है। जैसे – यह तनाव कम करता है, मन को शांति और स्थिरता देता है, गुस्सा, चिंता और नकारात्मक सोच को घटाता है, एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढ़ाता है, नींद की गुणवत्ता में सुधार लाता है। यह सब ठीक है तो शारीरिक स्वास्थ्य भी ठीक रहता है।
सेमिनार में ग्रुप केन्द्र के सैंकड़ों कार्मिकों एवं इस ग्रुप केन्द्र में निवासरत महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। सेमिनार के अंत में क्षेत्रीय कावा अध्यक्षा श्रीमती सुनीता निगम द्वारा डाईटीशियन सौम्या चड्ढा एवं बी के प्रहलाद भाई को स्मृति चिन्ह भेंट किए एवं विशेषज्ञों द्वारा इस विषय पर महत्वपूर्ण ज्ञानवर्धन करने हेतु धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
Indraganj Lashkar
खुशनुमा और स्वस्थ जीवन (एसएएफ 13 बटालियन)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा 13वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ 13 बटालियन) में “तनाव प्रबंधन, खुशनुमा और स्वस्थ जीवन शैली” विषय पर एक प्रेरणादायक सत्र आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य लोगों को मानसिक शांति, सकारात्मक सोच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रेरक वक्ता एवं वरिष्ठ राजयोग ध्यान प्रशिक्षक बीके प्रहलाद भाई तथा ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र की मुख्य संचालिका बीके आदर्श दीदी उपस्थित थीं।
इस अवसर पर एस ए एफ 13 बटालियन से प्रभारी सेनानी अनुराग पांडे, सहायक सेनानी, गुलबाग सिंह, डॉक्टर ओ पी वर्मा निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह भदोरिया, निरीक्षक, धर्मेंद्र वर्मा, निरीक्षक मुकेश परिहार, निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया, निरीक्षक जादौन, निरीक्षक राय सिंह जयंत, समस्त पी टी एस स्टाफ एवं 350 से अधिक प्रशिक्षणार्थी सहित ब्रह्माकुमारीज से बीके सुरभि, बीके रोशनी, बीके पवन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में बीके प्रहलाद भाई ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के तेज रफ़्तार जीवन में तनाव हर किसी की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। जिसकी वजह से हमारे जीवन में काफी उतार चढाव आते है। इन सबसे छूटने के लिए तनाव का सही ढंग से प्रबंधन करना ही खुशनुमा और स्वस्थ जीवन जीने की कला है। यदि तनाव पर नियंत्रण न हो तो यह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ को प्रभावित करता है। इसके लिए कुछ सरल उपाय अपनाकर हम संतुलित, आनंदमय और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। उन्होंने कहा कि – सकारात्मक सोच विकसित करें, हर परिस्थिति में अच्छा पक्ष देखने का प्रयास करें, नकारात्मक विचारों से दूर रहें, योग और ध्यान को जीवन का हिस्सा बनाये, रोजाना 15 से 20 मिनिट ध्यान करें जिससे मन स्थिर रहता है एवं मानसिक शांति भी मिलती है, प्राणायाम और योगासन से शरीर स्वस्थ्य रहता है, 6 से 8 घंटे की पर्याप्त नींद लें, संतुलित भोजन लें, नशे से दूरी बनाकर रखें, जंक फ़ूड से बचें, व्यवस्थित दिनचर्या बनायें, कोई न कोई रोज अच्छी पुस्तक पढ़ने की आदत डालें, कार्यक्रम स्थल पर किसी भी तरह का दवाव आता है तो घबरायें नहीं, परिवार के साथ समय विताएं, हर कार्य को एक खेल की तरह से लें।
बीके प्रहलाद भाई नें अनेकानेक रचनात्मक गतिविधि भी कराई जिससे सभी का मन हल्का हुआ और उमंग उत्साह भी बढ़ा। और दिन कि शुरुआत किस तरह से करें वह भी बताया।
कार्यक्रम में बीके आदर्श दीदी नें कहा कि तनाव को दूर करने के लिए योग, ध्यान, प्राणायाम, सकारात्मक चिंतन और समय प्रबंधन जैसे उपाय बेहद प्रभावी हैं। पर्याप्त नींद और रुचियों के लिए समय निकालना जीवन को सुखद और तनावमुक्त बना सकता है साथ ही कहा कि तनाव प्रबंध केवल एक तकनीक नहीं बल्कि एक जीवन जीने की कला है यदि हम स्वस्थ दिनचर्या और आत्म नियंत्रण को अपनाएं तो जीवन अधिक खुशनुमा और आनंदमय बन सकता है। दीदी नें सभी को राजयोग ध्यान की विधि बताई तथा सभी को उसके फायदे बताते हुए अभ्यास भी कराया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे अपने जीवन में स्वस्थ दिनचर्या, योग ध्यान और सकारात्मक सोच को अपनायेंगे और परिवार एवं समाज के प्रेरणास्त्रोत बनेगें।
कार्यक्रम में मेडिकल ऑफिसर डॉ ओपी वर्मा ने बताया कि तनाव आता है तो लोग आसानी से नशे की तरफ भागते है जबकि वह समाधान नहीं है। समाधान के लिए हमें ब्रह्माकुमारीज़ जैसे आध्यात्मिक संस्थानों से जुड़कर ध्यान के माध्यम में हमें अपने को सकारात्मक बनाना चाहिए। इस अवसर पर अन्य पदाधिकारियों नें भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में संस्थान के लोंगो का अभिनन्दन करते हुए पौधे भेंट किए गए।

Indraganj Lashkar
तनाव प्रबंध केवल एक तकनीक नहीं बल्कि एक जीवन जीने की कला है – बीके आदर्श दीदी(न्यूज़ कवरेज)
-
Indraganj Lashkar6 months agoलश्कर ग्वालियर :- ब्रह्माकुमारीज़ मेडिकल विंग द्वारा निशुल्क दंत रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का हुआ आयोजन
-
Indraganj Lashkar5 months agoबाल व्यक्तित्व विकास शिविर
-
Indraganj Lashkar4 months agoम.प्र. के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने ‘सामाजिक समरसता’ कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
-
Indraganj Lashkar2 months ago
ब्रह्माकुमारीज़ के माधौगंज केंद्र पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन
-
Indraganj Lashkar4 months agoमीडिया कवरेज – राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर ब्रह्माकुमारीज नें किया डॉक्टर्स का सम्मान
-
Indraganj Lashkar5 months agoब्रह्माकुमारीज केंद्र पर तीन दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का हुआ शुभारंभ
-
Govindpuri (city center)4 months agoलश्कर ग्वालियर – ग्यारहवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ज़िला स्तरीय सामूहिक योग अभ्यास में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के भाई बहनें हुए शामिल
-
Indraganj Lashkar4 months agoन्यूज़ कवरेज – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में RCWA ग्रुप सेंटर CRPF में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित


