Indraganj Lashkar
एकाग्रता, आत्मविश्वास और स्मरणशक्ति बढाने में मददगार राजयोग ध्यान – बीके प्रहलाद भाई

30 अगस्त 2025
एनसीसी की 3 एमपी गर्ल्स बटालियन में ध्यान का जीवन में महत्व विषय पर दो दिवसीय व्याख्यान आयोजित
ग्वालियर। आज के प्रतिस्पर्थी दौर में विद्यार्थी के जीवन में पढ़ाई के साथ साथ मानसिक दबाव और तनाव भी आ जाता है। ऐसी परिस्थिति में राजयोग ध्यान वरदान का कार्य करता है। रोजाना कुछ ही मिनिट का राजयोग ध्यान हमें तनाव चिंता और नकारात्मक सोच से मुक्त कर देता है और यह एकाग्रता, आत्मविश्वास और स्मरणशक्ति बढाने में बहुत ही मददगार है। यह बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय से मुख्य वक्ता के रूप में पधारे वरिष्ठ राजयोग ध्यान प्रशिक्षक एवं प्रेरक वक्ता बीके प्रहलाद भाई ने एनसीसी छात्राओं को जीवन में ध्यान का महत्व विषय पर संबोधित करते हुए कही। यह कार्यक्रम एनसीसी ग्वालियर की 3 एमपी गर्ल्स बटालियन द्वारा कर्नल पुष्पेंद्र कौर व सूबेदार मेजर / ऑनरेरी कप्तान बलराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बीके प्रहलाद भाई ने आगे कहा कि कोई भी विद्यार्थी प्रतिदिन 10 से 15 मिनिट यदि ध्यान का अभ्यास करते है तो उनकी एकाग्रता बढ़ जाती है। ध्यान क्या है और इसकी विधि क्या है इसको स्पष्ट करते हुए कहा कि ध्यान एक बहुत ही सरल सकारात्मक चिंतन की प्रक्रिया है जिससे हमारा मन शक्तिशाली बनता है। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी के अन्दर एक चैतन्य शक्ति है जिसे हम आत्मा, प्राण, रूह या एनर्जी भी कहते है। वह आत्मा हमारे शरीर में मस्तक सिंहासन अर्थात भृकुटी के बीच में निवास करती है। आत्मा तीन शक्तियों के द्वारा कार्य करती है जिसे हम मन, बुद्धि और संस्कार कहते है। मन का कार्य है सोचना, बुद्धि का कार्य है निर्णय करना तथा मन और बुद्धि के द्वारा जो हम कर्म करते है वह हमारी आदत या संस्कार बन जाते है। जैसा हम सोचते है वैसा हमारा जीवन बनता चला जाता है। इसलिए सोच पर सभी को अटेंशन देना चाहिए। अच्छी सोच के लिए प्रतिदिन अच्छा साहित्य पढ़ें, अच्छे लोगो का साथ करें, अपना टाइमटेबल बनायें जिसमें पढ़ाई के साथ साथ रचनात्मक गतिविधि एवं ध्यान के लिए समय शामिल हो। ध्यान में हम अपने मन की तार उस सर्वोच्च सत्ता के साथ जोड़ते है जो पूरी दुनिया को शक्ति देते है जिन्हें हम सभी ईश्वर के रूप में याद करते है। विधार्थी जीवन में सीखी हुई बातें हम जीवन भर नहीं भूलते है। आप सभी बहुत भाग्यशाली हैं जो पढ़ाई के दौरान एनसीसी को भी लिए हुए है। इससे अनुशासन और देश के प्रति निष्ठा, प्रेम और एकता की भावना हमें सीखने को मिलती है। यह आपके जीवन का सबसे सुनहरा मौका होता है जब आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इसलिए इस समय का सदुपयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में हमारा दिन अच्छा बीते इसके लिए सभी विद्यार्थियों को कुछ रचनात्मक एक्टिविटी कराई तथा सभी को राजयोग ध्यान का गहन अभ्यास भी कराया।
इस अवसर पर 269 गर्ल्स कैडेट व अन्य स्टॉफ के सदस्य भी उपस्थित थे।
Indraganj Lashkar
सीआरपीएफ में रक्षाबंधन के पावन पर्व ब्रह्माकुमारी बहनों ने अधिकारी एवं जवानों को बांधी राखी

>
ग्वालियर। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पनिहार स्थित सीआरपीएफ, ग्रुप सेंटर में रक्षाबंधन पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान ग्वालियर से बहनों ने सभी को रक्षासूत्र बांधकर सभी का मुख मीठा कराया। इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर उप महानिरीक्षक श्री राजकुमार निगम, श्रीमती सुनीता निगम,
श्री दिलाबर सिंह उप कमांडेंट, श्री एम. पांडे उप कमांडेंट, श्री सतीश कुमार सहायक कमांडेंट, श्रीमती नेहा यादव सहायक कमांडेंट, श्री कुलदीप सिंह सहायक कमांडेंट इत्यादि अधिकारियो के साथ समूह केंद्र ग्वालियर, केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र ग्वालियर एवं 244 बटालियन के अधिकारियों सहित लगभग 160 जवान उपस्थित थे।
सभी ने एक एक कर राखी बंधवाई तथा कार्यक्रम में प्रेरक वक्ता बीके प्रहलाद भाई ने सभी को रक्षा बंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताया। तो वहीं ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन एवं ब्रह्माकुमारी सुरभि बहन ने सभी को रक्षा सूत्र बांधा। साथ ही साथ आरसीडब्ल्यूए की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता निगम ने ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र से पधारे सभी भाई – बहनो को राखी बांधी।
इस अवसर पर बीके पवन भी उपस्थित थे।
Indraganj Lashkar
सकारात्मक चिंतन से हर समस्या का समाधान मिलता है – आदर्श दीदी (न्यूज़ कवरेज)
Indraganj Lashkar
सकारात्मक चिंतन से हर समस्या का समाधान मिलता है – आदर्श दीदी
04.09.2025
नारायणा स्कूल में पॉजिटिव थिंकिंग एवं मैडिटेशन विषय पर कार्यक्रम आयोजित
ग्वालियर। नारायणा ई- टेक्नो स्कूल द्वारा श्री गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में पॉजिटिव थिंकिंग एवं मैडिटेशन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के केंद्र प्रमुख वरिष्ठ राजयोग ध्यान प्रशिक्षका बीके आदर्श दीदी को आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल निधि कुलकर्णी सहित स्टॉफ के अन्य सदस्य उमा सक्सेना, नंदिनी यादव, रिया छाबड़ा, पायल जैन, मुकुल श्रीवास्तव
आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीके आदर्श दीदी नें सभी को श्री गणेश उत्सव की शुभकामनायें दीं और कहा कि श्री गणपति जी का जीवन हमें बहुत प्रेरणा देता है हम उनके जीवन से बहुत कुछ सीख सकते है। श्री गणपति जी की दिव्यता, अपने माता-पिता के प्रति आज्ञाकारिता तथा उनके हाथों में जो अलंकरण दिखाते है वह किसी न किसी विशेष गुण और शक्ति का प्रतीक है। दीदी नें आगे कहा कि संगठित रूप से कार्य करने से सफलता प्राप्त होती है और हर परिस्थिति में परमात्मा की याद से ही स्थिर रहना संभव है।
दीदी नें सकारात्मक चिंतन का महत्व बताते हुए कहा कि सकारात्मक सोच जीवन की दिशा और दशा बदल देती है अर्थात जीवन को अच्छा बना देती है। आज कोई भी परिस्थिति व्यक्ति के जीवन में आती है तो वह घबरा जाता है। जबकि जीवन है तो उतार चढाव तो आएंगे उनसे हमें घबराना नहीं चाहिए। हमेशा हर परिस्थिति में सकारात्मक रहने से हर समस्या का समाधान मिल जाता है। दिन कि शुरुवात राजयोग ध्यान अर्थात परमात्मा कि याद से करना चाहिए तो सारा दिन अच्छा व्यतीत होगा। दीदी नें राजयोग ध्यान कि विधि सभी को बताई और सभी को ध्यान कि गहन अनुभूति भी कराई।
-
Indraganj Lashkar4 months ago
लश्कर ग्वालियर :- ब्रह्माकुमारीज़ मेडिकल विंग द्वारा निशुल्क दंत रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का हुआ आयोजन
-
Indraganj Lashkar3 months ago
बाल व्यक्तित्व विकास शिविर
-
Indraganj Lashkar3 months ago
ब्रह्माकुमारीज केंद्र पर तीन दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का हुआ शुभारंभ
-
Indraganj Lashkar2 months ago
म.प्र. के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने ‘सामाजिक समरसता’ कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
-
Indraganj Lashkar2 months ago
मीडिया कवरेज – राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर ब्रह्माकुमारीज नें किया डॉक्टर्स का सम्मान
-
Indraganj Lashkar2 months ago
मालनपुर ग्वालियर – ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाग द्वारा आयोजित डिवाइन यूथ फोरम तीन दिवसीय रिट्रीट सम्पन
-
Indraganj Lashkar2 months ago
न्यूज़ कवरेज – जीवन की असली पूँजी दौलत या प्रतिष्ठा नहीं, बल्कि खुशी, संतुष्टि और शांति है
-
Indraganj Lashkar2 months ago
न्यूज़ कवरेज – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में RCWA ग्रुप सेंटर CRPF में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित