Connect with us

Uncategorized

ग्वालियर: प्रजापिता ब्रम्हााकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय

Published

on

बरई ग्वालियर के सौजन्य से सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल कैंसर हिल्स ग्वालियर के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थान माँ गायत्री विद्या मंदिर स्कूल बरई, मे आयोजित किया गयाl शिविर संयोजक बी.के.पहलाद ने बताया की शिविर में सिम्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ जनरल फिजिशन डॉ व्ही.के.गुप्ता, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ स्वपनिल जोशी व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ युवराज सिंह के द्वारा लगभग 170 से अधिक मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया और सभी मरीजों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज की जानकारी दी गई व सम्बंधित जांचे ब्लडप्रेशर, ब्लडशुगर, पल्स व ईसीजी इत्यादि निशुल्क की गईl * इस अवसर ब्रह्माकुमारीज लश्कर की प्रभारी बीके आदर्श दीदी, सहयोगी अनिल तिवारी(पत्रकार) एवं दीपक योगी (स्कूल संचालक), बीके विजेंद्र कुशवाह, बीके शौरभ सहित सिम्स हॉस्पिटल की टीम स्टॉफ नर्स शालिनी शुक्ला,कुसुम चौरसिया,एन. बी.भार्गव,दीपक कुरसेना, भूपेंद्र भदौरिया, अमित भदौरिया, कमल चौहान सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए l

Uncategorized

ब्रम्हााकुमारीज एवं सिम्स हॉस्पिटल ने बरई में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Published

on

ग्वालियर: प्रजापिता ब्रम्हााकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बरई ग्वालियर के सौजन्य से सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल कैंसर हिल्स ग्वालियर के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थान माँ गायत्री विद्या मंदिर स्कूल बरई, मे आयोजित किया गयाl शिविर संयोजक बी.के.पहलाद ने बताया की शिविर में सिम्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ जनरल फिजिशन डॉ व्ही.के.गुप्ता, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ स्वपनिल जोशी व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ युवराज सिंह के द्वारा लगभग 170 से अधिक मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया और सभी मरीजों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज की जानकारी दी गई व सम्बंधित जांचे ब्लडप्रेशर, ब्लडशुगर, पल्स व ईसीजी इत्यादि निशुल्क की गईl * इस अवसर ब्रह्माकुमारीज लश्कर की प्रभारी बीके आदर्श दीदी, सहयोगी अनिल तिवारी(पत्रकार) एवं दीपक योगी (स्कूल संचालक), बीके विजेंद्र कुशवाह, बीके शौरभ सहित सिम्स हॉस्पिटल की टीम स्टॉफ नर्स शालिनी शुक्ला,कुसुम चौरसिया,एन. बी.भार्गव,दीपक कुरसेना, भूपेंद्र भदौरिया, अमित भदौरिया, कमल चौहान सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए l

Continue Reading

Uncategorized

3 म.प्र. गर्ल्स बटालियन एनसीसी ग्वालियर में मोटिवेशन एवं पॉजिटिव थिंकिंग को लेकर कार्यक्रम

Published

on

ग्वालियर। यदि हम 5 मिनट गुस्सा करते हैं तो 2 घंटे की कार्यक्षमता हमारी घट जाती है, इसलिए परिस्थितियां कितनी भी विपरीत क्यों न हों, प्रतिक्रिया देने में कभी भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। गुस्से और तनाव को कम करने के लिए हमें आवश्यक रूप से मेडिटेशन करना चाहिए। धैर्यपूर्वक यदि हम ऐसा करने का अभ्यास करेंगे तो गुस्से पर काबू कर सकेंगे। यह विचार ब्रह्माकुमारीज के वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक एवं प्रेरक वक्ता बीके प्रहलाद भाई ने कंपू स्थित 3 म.प्र. एनसीसी गर्ल्स बटालियन ग्वालियर में आयोजित मेडीटेशन एवं पॉजिटिव थिंकिंग विषय पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
प्रहलाद भाई ने कहा कि राजयोग मेडिटेशन से न सिर्फ आपका गुस्सा कम होगा, बल्कि विनम्र होकर आप शांतचित्त हो जाएंगे। इससे आपकी कार्यक्षमता कई गुनी बढ़ जाएगी। युवा विभिन्न गैरजरूरी चीजों में भटकाव के चलते अपनी एकाग्रता खो देते हैं, जिससे उनका लक्ष्य कठिन हो जाता है। यदि वे अपने जीवन में सफलता अर्जित करना चाहते हैं तो हर दिन के लिए एक टाइम टेबल बना लें, उसी की अनुसार अपनी दिनचर्या करें। इससे समय की बहुत बचत होगी और आप निश्चित समय पर अपने काम को कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि हम 10 फीसदी काम चेतन मन से और 90 फीसदी काम अवचेतन मन से करते हैं। हमेें हमेशा अच्छी और सकारात्मक सोच के साथ काम करेंगे तो जीवन में सफलता निश्चित है। उन्होंने बताया कि मन बुद्धि संस्कार से व्यक्त्वि बनता है। मन सोचता है, बुद्धि निर्णय लेती है। इन दोनों से मिलकर हमारा संस्कार बनता है, जिससे हमारी कार्यक्षमता बढ़ती हैं।
कार्यक्रम के अंत मे राजयोग ध्यान का अभ्यास सभी को कराया गया।
इस अवसर पर कर्नल सुखविंदर सिंह, सूबेदार मेजर ओमप्रकाश, अमरसिंह, बीएचएम सिकंदर, डीएफआर सुल्तान सिंह, अजीत सिंह, नायब सूबेदार नरेंद्र सिंह, राय सिंह, धमेंद्र सिंह, बीके बृजेंद्र सहित एनसीसी की 350 छात्रएं मौजूद रहीं।

Continue Reading

Uncategorized

“Youth for Global Peace प्रोजेक्ट का शुभारम्भ” 12 jan. 2021

Published

on

 “Youth for Global Peace प्रोजेक्ट का शुभारम्भ”

लश्कर ग्वालियर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय की भगिनी संस्था राजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के युवा प्रभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जी जयंती) के अवसर पर “विश्व शांति के लिए युवा” विषय पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही ग्वालियर के कुछ सामाजिक संगठन जो कि समाज सेवा के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान दे रहे रहे है, उनका सम्मान भी किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्वालियर दक्षिण से विधायक माननीय श्री प्रवीण पाठक, ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी (मुख्य इंचार्ज लश्कर ग्वालियर), बी.के. डॉ. गुरचरण भाई जी, बी.के. प्रह्लाद भाई उपस्थित रहे |

कार्यक्रम की शुभारम्भ में सभी का तिलक और फूल से स्वागत किया गया साथ ही कु. सृष्टि ने स्वागत नृत्य किया | तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक बी के प्रह्लाद भाई ने सभी को “यूथ फॉर ग्लोबल पीस” प्रोजेक्ट का लक्ष्य एवं उद्देश्य बताते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाग द्वारा संचालित नए प्रोजेक्ट युथ फ़ॉर ग्लोबल पीस का प्रयास है युवाओं की ऊर्जा विश्व शांति हेतु उपयोग हो, युवाओ को हर तरह से सक्षम बनाना ताकि वे राष्ट्र के काम आ सके, सकारात्मक युवाओ का समूह बनाकर समाजोपयोगी कार्यो में जोड़ना, युवाओं को केवल समाधान देना नहीं बल्कि समाधान का हिस्सा बनाना है, आदि इस अभियान के उद्देश्य है । यह अभियान अभी से शरू होकर अगस्त तक चलेगा ।

 इस अवसर पर अहमदाबाद से बी के कृति दीदी जी (राष्ट्रीय सयोंजिका युवा प्रभाग), भीनमाल से  बी.के. गीता दीदी जी  (कोर कमिटी मेम्बर युवा प्रभाग) एवं सीधी से बी. के. रेखा दीदी जी (जोनल-कोऑर्डिनेटर भोपाल ज़ोन) ने वीडिओ सन्देश के माध्यम से अपनी शुभकामनायें दीं |

 कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन कर यूथ फॉर ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया गया |

तत्पश्चात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्वालियर दक्षिण से विधायक माननीय श्री प्रवीण पाठक जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि आज युवा प्रभाग के द्वारा जो प्रोजेक्ट ग्वालियर में शुभारम्भ किया जा रहा है इसका लाभ ग्वालियर क्षेत्र के सभी युवाओं को मिलेगा | सभी युवा संस्थान के साथ जुड़कर समाधान स्वरुप बनें इससे अच्छा युवाओं के लिए और कोई माध्यम नहीं सकता |

इसके साथ ही लश्कर ग्वालियर सेवाकेंद्र इंचार्ज बी.के. आदर्श दीदी ने अपने आशीर्वचन देते सभी को परमात्मा का दिव्य संदेश दिया और सभी को शांति का अनुभव करने के लिए राजयोग मैडिटेशन की गहन अनुभूति भी कराई |

इसके पश्चात युवा प्रभाग के इस विशेष कार्यक्रम में ग्वालियर जिले में पूरी दृढ़ता से सेवारत समाज सेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि श्री प्रवीण पाठक, बी के आदर्श दीदी जी, डॉ. बी. के. गुरचरण भाई जी, बी. के. प्रह्लाद भाई ने सभी युवा समाजसेवी संस्थाओं को स्मृति चिन्ह (सर्टिफिकेट) से सम्मानित कर उनके कार्य की सराहना की ।

कार्यक्रम में स्वर्ग सदन, दिव्यांशी शिक्षा क्रांति समिति,  मानवता ग्रुप,  हम है ना ग्रुप, थिंक एंड सपोर्ट फाउंडेशन, गोपाल गौ सेवा समिति, भारत मिशन 100 करोड़ वृक्ष, दीक्षा सेवा मंडल,  चाइल्ड लाइन,, माँ अम्बे  आत्म रक्षा एवं खेल  संस्थान, केयर एंड अवेयर फाउंडेशन, महादेव सेवा समर्पण संसथान, यूथ पॉवर केयर ब्लड डोनेशन ग्रुप, ज़ोमेटो फीडिंग इंडिया, गौरी गो सेवा समिति,  रक्तदान जीवन दान, हैप्पीनेस एंड अवेयर मिशन, रेड क्रॉस सोसायटी, दिव्य दृष्टि फाउंडेशन, फिर एक प्रयास, गरीव मजदूर पाठशाला आदि लगभग 25 समाजसेवी संगठनों को सम्मानित किया गया |

कार्यक्रम के अंत मे बी. के. प्रह्लाद भाई ने सभी से संकल्प भी कराया |

कार्यक्रम का कुशल संचालन बी. के. डॉ. गुरचरण भाई ने किया तथा आभार बी. के. प्रह्लाद भाई द्वारा किया गया |

Continue Reading

Brahmakumaris