Connect with us

Indraganj Lashkar

दीपराज परमात्मा की याद से मन का अंधेरा करें दूर – ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी

Published

on

दीपराज परमात्मा की याद से मन का अंधेरा करें दूर – ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी

छोटी दीपावली के दिन ब्रह्माकुमारीज़ माधौगंज केंद्र में हुआ कार्यक्रम ।

ग्वालियर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रभु उपहार भवन माधौगंज में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी, ब्र.कु. ज्योति दीदी, ब्र.कु. प्रहलाद उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के शुभारंभ में ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी ने सभी को 5 दिवसीय दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं और कहा कि हमारे भारतीय त्योहारों में बहुत सी रस्में होती हैं। यह रस्में एक दिन के लिए नहीं बल्कि हमारे अंदर अच्छे संस्कार निर्मित करने के लिए बनाई गई हैं। सभी रस्मों के आध्यात्मिक अर्थ को जान व समझकर यदि हम पर्व मनाएं तब ही पर्व मनाने की सार्थकता होगी। हम दिवाली में घर के चारों कोनों की सफाई तो करते हैं लेकिन अपने तन-मन-धन व संबंधों की ओर ध्यान नहीं देते। तन की शुद्धि के लिए स्नान व सात्विक भोजन, मन के लिए सकारात्मक विचार व मेडिटेशन, धन भी बुद्धि व मेहनत की कमाई हो। संबंधों में भी कटुता भाव को समाप्त कर मधुरता स्थापित करें।

दीदी जी ने आगे बताया कि परमात्मा भी ज्योति स्वरूप हैं और हम आत्माएं भी ज्योति स्वरूप हैं। इस कलयुग के अंत में आत्माओं की ज्योति बुझने को आ गई है अर्थात् अपने वास्तविक स्वरूप को भूल चुकी है और कमजोर हो चुकी है। वर्तमान संगमयुग पर परमात्मा दीपराज धरती पर आकर सर्व आत्माओं में शक्ति भरकर ज्योति जागृत करते हैं। और स्वर्णिम दुनिया की स्थापना करते हैं। कर्मों के बहीखाते में श्रेष्ठ कर्मों की जमापूंजी बढ़ाएं व पापकर्मों का बैलेन्स कम करें। स्थूल दीपक के साथ साथ आत्मा-दीप भी जगाएं और दीपावली मनाएं।

ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि दिया जलाना अर्थात दिया अपने नाम के अनुरूप हमें देते रहने का संदेश देता है। हम जिनसे भी मिलें उन्हें दिव्य गुण व शक्तियों का कुछ न कुछ दान देते रहें।

इसके साथ ही ब्र.कु. प्रहलाद भाई ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं |

इस अवसर पर दैवीय दुनिया की याद दिलाते हुए भगवान भगवती विश्व महाराजन विश्व महारानी श्री लक्ष्मी नारायण जी की बहुत ही सुंदर एक झांकी सजाई गई थी। जिसके सभी ने दर्शन किये।

कार्यक्रम में पधारे सभी श्रद्धालुओं को मुकुट व माला पहनाकर उनका सम्मान किया साथ ही दिव्यगुण धारण करने और बुराइयों को छोड़ने के लिए सभी को प्रेरित भी किया।

संस्थान से जुड़े बच्चों ने द्वारा सुंदर संस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं।

कार्यक्रम में सुरभि, रोशनी, सृष्टि, हर्षिता, प्रिया, मीरा, भगवती नंदन सिंह रौतेला, आर एस वर्मा, दिनेश, कविता अशोक पमनानी, दीपा जयकिशन, गायत्री परिहार, चंद्रकांता, मालती, ममता, मिथलेश अनिल तिवारी, सुरेंद्र, विजेंद्र, संजय, आरती, सहित अनेकानेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

 

Indraganj Lashkar

तनाव प्रबंध केवल एक तकनीक नहीं बल्कि एक जीवन जीने की कला है – बीके आदर्श दीदी(न्यूज़ कवरेज)

Published

on

Continue Reading

Indraganj Lashkar

तनाव प्रबंध केवल एक तकनीक नहीं बल्कि एक जीवन जीने की कला है – बीके आदर्श दीदी

Published

on

24 सितंबर 2025

खुशनुमा और स्वस्थ जीवन के लिए तनाव प्रबंधन आवश्यक – बीके प्रहलाद भाई

एसएएफ 13 बटालियन में तनाव प्रबंधन, खुशनुमा और स्वस्थ जीवन शैली विषय पर प्रेरणादायक सत्र आयोजित

ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा 13वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ 13 बटालियन) में “तनाव प्रबंधन, खुशनुमा और स्वस्थ जीवन शैली” विषय पर एक प्रेरणादायक सत्र आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य लोगों को मानसिक शांति, सकारात्मक सोच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रेरक वक्ता एवं वरिष्ठ राजयोग ध्यान प्रशिक्षक बीके प्रहलाद भाई तथा ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र की मुख्य संचालिका बीके आदर्श दीदी उपस्थित थीं।


इस अवसर पर एस ए एफ 13 बटालियन से प्रभारी सेनानी अनुराग पांडे, सहायक सेनानी, गुलबाग सिंह, डॉक्टर ओ पी वर्मा निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह भदोरिया, निरीक्षक, धर्मेंद्र वर्मा, निरीक्षक मुकेश परिहार, निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया, निरीक्षक जादौन, निरीक्षक राय सिंह जयंत, समस्त पी टी एस स्टाफ एवं 350 से अधिक प्रशिक्षणार्थी सहित ब्रह्माकुमारीज से बीके सुरभि, बीके रोशनी, बीके पवन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में बीके प्रहलाद भाई ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के तेज रफ़्तार जीवन में तनाव हर किसी की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। जिसकी वजह से हमारे जीवन में काफी उतार चढाव आते है। इन सबसे छूटने के लिए तनाव का सही ढंग से प्रबंधन करना ही खुशनुमा और स्वस्थ जीवन जीने की कला है। यदि तनाव पर नियंत्रण न हो तो यह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ को प्रभावित करता है। इसके लिए कुछ सरल उपाय अपनाकर हम संतुलित, आनंदमय और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। उन्होंने कहा कि – सकारात्मक सोच विकसित करें, हर परिस्थिति में अच्छा पक्ष देखने का प्रयास करें, नकारात्मक विचारों से दूर रहें, योग और ध्यान को जीवन का हिस्सा बनाये, रोजाना 15 से 20 मिनिट ध्यान करें जिससे मन स्थिर रहता है एवं मानसिक शांति भी मिलती है, प्राणायाम और योगासन से शरीर स्वस्थ्य रहता है, 6 से 8 घंटे की पर्याप्त नींद लें, संतुलित भोजन लें, नशे से दूरी बनाकर रखें, जंक फ़ूड से बचें, व्यवस्थित दिनचर्या बनायें, कोई न कोई रोज अच्छी पुस्तक पढ़ने की आदत डालें, कार्यक्रम स्थल पर किसी भी तरह का दवाव आता है तो घबरायें नहीं, परिवार के साथ समय विताएं, हर कार्य को एक खेल की तरह से लें।
बीके प्रहलाद भाई नें अनेकानेक रचनात्मक गतिविधि भी कराई जिससे सभी का मन हल्का हुआ और उमंग उत्साह भी बढ़ा। और दिन कि शुरुआत किस तरह से करें वह भी बताया।


कार्यक्रम में बीके आदर्श दीदी नें कहा कि तनाव को दूर करने के लिए योग, ध्यान, प्राणायाम, सकारात्मक चिंतन और समय प्रबंधन जैसे उपाय बेहद प्रभावी हैं। पर्याप्त नींद और रुचियों के लिए समय निकालना जीवन को सुखद और तनावमुक्त बना सकता है साथ ही कहा कि तनाव प्रबंध केवल एक तकनीक नहीं बल्कि एक जीवन जीने की कला है यदि हम स्वस्थ दिनचर्या और आत्म नियंत्रण को अपनाएं तो जीवन अधिक खुशनुमा और आनंदमय बन सकता है। दीदी नें सभी को राजयोग ध्यान की विधि बताई तथा सभी को उसके फायदे बताते हुए अभ्यास भी कराया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे अपने जीवन में स्वस्थ दिनचर्या, योग ध्यान और सकारात्मक सोच को अपनायेंगे और परिवार एवं समाज के प्रेरणास्त्रोत बनेगें।


कार्यक्रम में मेडिकल ऑफिसर डॉ ओपी वर्मा ने बताया कि तनाव आता है तो लोग आसानी से नशे की तरफ भागते है जबकि वह समाधान नहीं है। समाधान के लिए हमें ब्रह्माकुमारीज़ जैसे आध्यात्मिक संस्थानों से जुड़कर ध्यान के माध्यम में हमें अपने को सकारात्मक बनाना चाहिए। इस अवसर पर अन्य पदाधिकारियों नें भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में संस्थान के लोंगो का अभिनन्दन करते हुए पौधे भेंट किए गए।

Continue Reading

Indraganj Lashkar

ब्रह्माकुमारीज़ के माधौगंज केंद्र पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Published

on

ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय के माधौगंज स्थित प्रभु उपहार भवन में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


कार्यक्रम में संस्थान के बाल कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मंचन किया। जिसने सभी का मन मोह लिया तो वहीं भजन गायकों द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति ने सभी को आनंदित कर दिया।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र प्रमुख बीके आदर्श दीदी ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी और कहा कि आज हम भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को हर्ष और उल्लास के साथ मना रहे हैं। यह केवल एक धार्मिक त्योहार ही नहीं, बल्कि हमारे जीवन को दिशा देने वाला आध्यात्मिक संदेश है। भगवान श्रीकृष्ण जी का जीवन हमें सिखाता है कि धर्म की रक्षा और अन्याय तथा बुराइयों का अंत करना ही जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य होना चाहिए।


भगवान ने गीता में कहा है कि अपने कर्तव्यों को निष्ठा और ईमानदारी से करना चाहिए, फल की चिंता नहीं करनी चाहिए। यह शिक्षा आज के समाज के लिए बहुत प्रासंगिक है। यदि हर व्यक्ति अपना कर्तव्य सही भावना से निभाए, तो समाज में अन्याय, भ्रष्टाचार और असमानता स्वतः ही समाप्त हो सकती है।
भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हमें गहन शिक्षाएँ देता है। उनका जन्म कारागार में दिखाते है, लेकिन परिस्थितियाँ कैसी भी रही हों, उन्होंने हमेशा धर्म और न्याय की स्थापना का कार्य किया। उनका पूरा जीवन हमें यह संदेश देता है कि मनुष्य को अपने कर्तव्य का पालन निस्वार्थ भाव से करना चाहिए।
यह पर्व हमें नई श्रेष्ठाचारी और पावन दुनिया की याद दिलाता है। जब-जब संसार में अन्याय, अधर्म और असत्य बढ़ता है, तब ईश्वर अवतरित होकर मानवता को सही दिशा दिखाते हैं।

.
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार महेश कुमार, प्रेरक वक्ता बीके प्रहलाद ने भी सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार प्रकट किए।
कार्यक्रम में सुंदर झांकी लगाई गई थी। जिसका दर्शन लाभ सभी ने लिया। साथ ही भजनों की सुंदर प्रस्तुति एवं भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन करने वाले कलाकारों में कु. रोशनी, कु. तनवी, कु. पीहू, कु. नंदनी, कु. हंसिका, कु. रुचि, कु. नव्या, रूबी, सोनिया, पवन, अखिलेश, निलक्ष तथा बीके जीतू आदि शामिल थे।

Continue Reading

Brahmakumaris