Connect with us

Indraganj Lashkar

श्रीराम स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज में हुआ मोटिवेशनल सत्र का आयोजन(न्यूज़ कवरेज)

Published

on

Indraganj Lashkar

सीआरपीएफ में रक्षाबंधन के पावन पर्व ब्रह्माकुमारी बहनों ने अधिकारी एवं जवानों को बांधी राखी

Published

on

>
ग्वालियर। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पनिहार स्थित सीआरपीएफ, ग्रुप सेंटर में रक्षाबंधन पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान ग्वालियर से बहनों ने सभी को रक्षासूत्र बांधकर सभी का मुख मीठा कराया। इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर उप महानिरीक्षक श्री राजकुमार निगम, श्रीमती सुनीता निगम,
श्री दिलाबर सिंह उप कमांडेंट, श्री एम. पांडे उप कमांडेंट, श्री सतीश कुमार सहायक कमांडेंट, श्रीमती नेहा यादव सहायक कमांडेंट, श्री कुलदीप सिंह सहायक कमांडेंट इत्यादि अधिकारियो के साथ समूह केंद्र ग्वालियर, केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र ग्वालियर एवं 244 बटालियन के अधिकारियों सहित लगभग 160 जवान उपस्थित थे।
सभी ने एक एक कर राखी बंधवाई तथा कार्यक्रम में प्रेरक वक्ता बीके प्रहलाद भाई ने सभी को रक्षा बंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताया। तो वहीं ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन एवं ब्रह्माकुमारी सुरभि बहन ने सभी को रक्षा सूत्र बांधा। साथ ही साथ आरसीडब्ल्यूए की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता निगम ने ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र से पधारे सभी भाई – बहनो को राखी बांधी।
इस अवसर पर बीके पवन भी उपस्थित थे।

Continue Reading

Indraganj Lashkar

सकारात्मक चिंतन से हर समस्या का समाधान मिलता है – आदर्श दीदी (न्यूज़ कवरेज)

Published

on

Continue Reading

Indraganj Lashkar

सकारात्मक चिंतन से हर समस्या का समाधान मिलता है – आदर्श दीदी

Published

on

04.09.2025
नारायणा स्कूल में पॉजिटिव थिंकिंग एवं मैडिटेशन विषय पर कार्यक्रम आयोजित

 

ग्वालियर। नारायणा ई- टेक्नो स्कूल द्वारा श्री गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में पॉजिटिव थिंकिंग एवं मैडिटेशन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के केंद्र प्रमुख वरिष्ठ राजयोग ध्यान प्रशिक्षका बीके आदर्श दीदी को आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल निधि कुलकर्णी सहित स्टॉफ के अन्य सदस्य उमा सक्सेना, नंदिनी यादव, रिया छाबड़ा, पायल जैन, मुकुल श्रीवास्तव
आदि उपस्थित थे।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीके आदर्श दीदी नें सभी को श्री गणेश उत्सव की शुभकामनायें दीं और कहा कि श्री गणपति जी का जीवन हमें बहुत प्रेरणा देता है हम उनके जीवन से बहुत कुछ सीख सकते है। श्री गणपति जी की दिव्यता, अपने माता-पिता के प्रति आज्ञाकारिता तथा उनके हाथों में जो अलंकरण दिखाते है वह किसी न किसी विशेष गुण और शक्ति का प्रतीक है। दीदी नें आगे कहा कि संगठित रूप से कार्य करने से सफलता प्राप्त होती है और हर परिस्थिति में परमात्मा की याद से ही स्थिर रहना संभव है।
दीदी नें सकारात्मक चिंतन का महत्व बताते हुए कहा कि सकारात्मक सोच जीवन की दिशा और दशा बदल देती है अर्थात जीवन को अच्छा बना देती है। आज कोई भी परिस्थिति व्यक्ति के जीवन में आती है तो वह घबरा जाता है। जबकि जीवन है तो उतार चढाव तो आएंगे उनसे हमें घबराना नहीं चाहिए। हमेशा हर परिस्थिति में सकारात्मक रहने से हर समस्या का समाधान मिल जाता है। दिन कि शुरुवात राजयोग ध्यान अर्थात परमात्मा कि याद से करना चाहिए तो सारा दिन अच्छा व्यतीत होगा। दीदी नें राजयोग ध्यान कि विधि सभी को बताई और सभी को ध्यान कि गहन अनुभूति भी कराई।

Continue Reading

Brahmakumaris