Connect with us

News

मधुर मधुमेह समग्र स्वास्थ शिक्षा शिविर के समापन सत्र में शिविरार्थी ने किये अपने अनुभव साझा-

Published

on

मधुर मधुमेह समग्र स्वास्थ शिक्षा शिविर के समापन सत्र में शिविरार्थी ने किये अपने अनुभव साझा- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माधवगंज शाखा द्वारा लगाये गए शिविर के समापन सत्र में शिविरार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की यह हमारे जीवन में यह पहली बार है जब मेडिटेशन, डाईट और एक्सरसाइज के द्वारा हम अपनी डाइबिटीज के बढे हुए लेबल को कम कर पाए है सभी ने यह भी कहा कि हम सभी कोशिश करेंगे की हम सब की दिनचर्या घर पर भी ऐसी ही रहे जो हमको ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान नके केम्प में बतायी गयी वही गोहद से केम्प में भाग लेने आये सज्जन ने कहा की हमारा सुगर लेबल हमेशा बहुत बाधा हुआ रहता था पिछले 10 वर्ष में इतना कम कभी नहीं हुआ जो की इस कैम्प को तीन दिन करने बाद में अनुभव कर रहा हूँ समापन सत्र के दौरान अतिथि के रूप में पधारे डॉ. नवनीत अग्रवाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि दो कारणों से डाइबिटीज होती है एक कारण वह जिनको हम बदल नहीं सकते जो आपके परिवारजन से आपको मिलती है यदि आपके मातापिता दोनों को डाइबिटीज है तो 90 प्रतिशत चांस है आपको डाइबिटीज होने का जबकि दूसरा कारण जिसे हम बदल सकते है वह है हमारी लाइफ स्टाइल यदि यह ठीक है तो डाइबिटीज से बचा जा सकता है इसके साथ ही उनोने संस्थान की सराहना करते हुए कहा संस्थान को में साधुवाद देता हू जो लोगो के हित में इस तरह के के शिविर लगाकर लोगो को जागरूक कर रहा है राजयोग मैडिटेशन सिखाने और अपनी जीवन पद्धति सुधारने पर जोर दे रहा है इसी अवसर पर संभागीय एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ जे.पी. जैतवार ने बताया की एक समय था जब हम खाने के चीजो को सीजन के हिसाब से खाते थे चाहे वह अनाज हो सवजी हो या फिर फल हो लेकिन आज ऐसा नहीं है आज तो सब चीजे बिना सीजन के भी उपलब्ध हो जाती है और हमें पता ही नहीं कब कोण सी चीज हमारे लिये लाभकारी है हम अपने टेस्ट सुबिधा के अनुसार बिना सीजन की चीजो को खाते है यह भी बड़ा कारण है अनेकानेक बीमारियों का इसके साथ ही बताया की ब्रह्माकुमारीज़ विश्व विद्यालय पिछले अनेक वर्षो से मानवता की सेवा में समर्पित है अच्छा कार्य है लोगो को सही मार्गदर्शन देना जो कि संस्थान बखूबी कर रहा है समय प्रति समय लिस तरह के जगुरुकता शिविर होते रहना चाहिए शिविर के अंतिम दिवस पर संस्थान की संचालिका बी. के. आदर्श बहन जी ने सभी शिविरार्थियो से अनुरोध किया है कि वह थोडा समय अपने लिये अवश्य निकले जिसमे वह राजयोग मैडिटेशन और रोजाना मोर्निग वाक , एक्सरसाइज करे इसके साथ ही संस्थान की ओर से बी.के. प्रह्लाद एवं बी.के ज्योति बी.के. पवन ने भी अपनी शुभकामनाये सभी को अपनी शुभकामनायें दी माउंट आबू से पधारे डॉ.बत्सलन नायर एवं बी.के. रमेश भाई ने सभी की सुगर जाँच एवं ब्लड प्रेशर की जाँच कर सभी को चार दिन का रिपोर्ट कार्ड दिया एवं सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और पूरे चार दिन में शिविर में रहकर जाना कि कैसे हम अपनी दिनचर्या को ठीक रखकर डाइबिटीज को कंट्रोल कर सकते है

मधुर मधुमेह समग्र स्वास्थ शिक्षा शिविर के समापन सत्र में शिविरार्थी ने किये अपने अनुभव साझा-
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माधवगंज शाखा द्वारा लगाये गए शिविर के समापन सत्र में शिविरार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की यह हमारे जीवन में यह पहली बार है जब मेडिटेशन, डाईट और एक्सरसाइज के द्वारा हम अपनी डाइबिटीज के बढे हुए लेबल को कम कर पाए है सभी ने यह भी कहा कि हम सभी कोशिश करेंगे की हम सब की दिनचर्या घर पर भी ऐसी ही रहे जो हमको ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान नके केम्प में बतायी गयी वही गोहद से केम्प में भाग लेने आये सज्जन ने कहा की हमारा सुगर लेबल हमेशा बहुत बाधा हुआ रहता था पिछले 10 वर्ष में इतना कम कभी नहीं हुआ जो की इस कैम्प को तीन दिन करने बाद में अनुभव कर रहा हूँ समापन सत्र के दौरान अतिथि के रूप में पधारे डॉ. नवनीत अग्रवाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि दो कारणों से डाइबिटीज होती है एक कारण वह जिनको हम बदल नहीं सकते जो आपके परिवारजन से आपको मिलती है यदि आपके मातापिता दोनों को डाइबिटीज है तो 90 प्रतिशत चांस है आपको डाइबिटीज होने का जबकि दूसरा कारण जिसे हम बदल सकते है वह है हमारी लाइफ स्टाइल यदि यह ठीक है तो डाइबिटीज से बचा जा सकता है इसके साथ ही उनोने संस्थान की सराहना करते हुए कहा संस्थान को में साधुवाद देता हू जो लोगो के हित में इस तरह के के शिविर लगाकर लोगो को जागरूक कर रहा है राजयोग मैडिटेशन सिखाने और अपनी जीवन पद्धति सुधारने पर जोर दे रहा है इसी अवसर पर संभागीय एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ जे.पी. जैतवार ने बताया की एक समय था जब हम खाने के चीजो को सीजन के हिसाब से खाते थे चाहे वह अनाज हो सवजी हो या फिर फल हो लेकिन आज ऐसा नहीं है आज तो सब चीजे बिना सीजन के भी उपलब्ध हो जाती है और हमें पता ही नहीं कब कोण सी चीज हमारे लिये लाभकारी है हम अपने टेस्ट सुबिधा के अनुसार बिना सीजन की चीजो को खाते है यह भी बड़ा कारण है अनेकानेक बीमारियों का इसके साथ ही बताया की ब्रह्माकुमारीज़ विश्व विद्यालय पिछले अनेक वर्षो से मानवता की सेवा में समर्पित है अच्छा कार्य है लोगो को सही मार्गदर्शन देना जो कि संस्थान बखूबी कर रहा है समय प्रति समय लिस तरह के जगुरुकता शिविर होते रहना चाहिए शिविर के अंतिम दिवस पर संस्थान की संचालिका बी. के. आदर्श बहन जी ने सभी शिविरार्थियो से अनुरोध किया है कि वह थोडा समय अपने लिये अवश्य निकले जिसमे वह राजयोग मैडिटेशन और रोजाना मोर्निग वाक , एक्सरसाइज करे इसके साथ ही संस्थान की ओर से बी.के. प्रह्लाद एवं बी.के ज्योति बी.के. पवन ने भी अपनी शुभकामनाये सभी को अपनी शुभकामनायें दी माउंट आबू से पधारे डॉ.बत्सलन नायर एवं बी.के. रमेश भाई ने सभी की सुगर जाँच एवं ब्लड प्रेशर की जाँच कर सभी को चार दिन का रिपोर्ट कार्ड दिया एवं सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और पूरे चार दिन में शिविर में रहकर जाना कि कैसे हम अपनी दिनचर्या को ठीक रखकर डाइबिटीज को कंट्रोल कर सकते है

DSC02699

DSC02700

DSC02720

DSC02754

DSC02758

DSC02766

DSC02782

Indraganj Lashkar

म.प्र. के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने ‘सामाजिक समरसता’ कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

Published

on

By

Gwalior : म.प्र. के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी, भारत सरकार के केंद्रीय संचार मंत्री माननीय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, म.प्र. विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने ग्वालियर के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार, कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित सामाजिक समरसता’ कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जिसमें ब्रह्माकुमारी रोशनी, ब्रह्माकुमारी सुरभि, बीके डॉ.गुरचरण सिंह को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश के अनेकानेक कैबिनेट मंत्री गण, सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर बीके रोशनी, बीके सुरभि, बीके डॉ.गुरचरण सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का अभिनंदन करते हुए उन्हें ईश्वरीय सौगात भेंट की।

कार्यक्रम में शहर से अनेकानेक सम्माननीय धर्मगुरु, धार्मिक संस्थान, सामाजिक संस्थान से तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Continue Reading

Indraganj Lashkar

बाल व्यक्तित्व विकास शिविर

Published

on

Continue Reading

Indraganj Lashkar

न्यूज कवरेज पर्यावरण संरक्षण हेतु हरित सम्मलेन

Published

on

Continue Reading

Brahmakumaris